नोएडा फेज 1पुलिस के द्वारा टप्पेबाज तन्त्र मंत्र करके लोगो को गुमराह कर पैसे हटपने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
रिपोर्ट :धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ) :दिनांक 02.12.23 को वादी श्री रूपसिंह स्व0 श्री रामप्रसाद निवासी ग्राम मीवा तहसील मवाना जिला मेरठ हाल पता राजवीर कालोनी गली नं0 06 म0न0 137 दिल्ली की लिखित तहरीर बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की पत्नी को वहला फुसला कर धोखाधडी करके वादी की पत्नी से एक लाख रू0 की रकम ले लेने के संबंध में थाना फेस 1 नोएडा पर मु0अ0सं0 604/23 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण अभियुक्तगण 1. विजय कुमार पुत्र रामवीर सिंह नि0 शेखपुरा थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर हाल पता कलन्दर कालोनी दिलसाद गार्डन थाना दिलशाद गार्डन दिल्ली उम्र 38 वर्ष 2. शेहरून पुत्र फारूक शाह निवासी मलस्का डेयरी के पास कलन्दर कालोनी दिलशाद गार्डन थाना दिलाशाद गार्डन दिल्ली उम्र 36 वर्ष 3. शेर मौहम्मद पुत्र शेखर निवासी कलन्दर कालोनी दिलशाद गार्डन थाना दिलशाद गार्डन दिल्ली उम्र 28 वर्ष 4. मिथुन पुत्र सतुलेशा निवासी कलन्दर कालोनी दिलशाद गार्डन थाना दिलशाद गार्डन दिल्ली उम्र 34 वर्ष को दिनांक 09.12.23 को समय करीब 19.10 बजे सैक्टर 10 नोएडा बिजलीघर के गेट के आगे पार्क के सामने से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से तन्त्र मन्त्र का सामान माला कपडा मूर्ति आदि व धोखाधड़ी कर लिये गये 50,110/- रूपये व घटना मे प्रयुक्त एक गाड़ी सिलेरियो नं0 DL5CU4210 व 2 अदद चाकू नाजायज बरामद (एक अदद चाकू अभि0 शेर मौहम्मद उपरोक्त से व एक अदद चाकू अभि0 मिथुन उपरोक्त से बरामद) किये गये। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 604/23 धारा 420 भादवि पूर्व से पंजीकृत है। बरामदगी व विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में धारा 406/411 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी।
अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो दिनांक 30.11.2023 को बरामद गाडी से नोयडा सैक्टर 10 मे घूंम रहे थे एक महिला स्वानी फर्निचर से सैक्टर 9 की तरफ जा रही थी तो इन अभियुक्तो ने गाडी सड़क किनारे खडा कर दी। इनमे से दो अभियुक्तगण शेर मो0 व मिथुन उस महिला से मन्दिर का पता पूछते हुये उससे बाते करने लगे तथा उसको परिवारिक समस्या कठिनाई बताकर उसे कठिनाईयो से निजात दिलाने की बात करकर देवी माता की मूर्ति दिखायी तथा रूद्राक्ष माला सिन्दूर आदि दिखायी माला को उस महिला के सिर पर घुमाकर प्लास्टिक की डिब्बी से फास्फोरस का टुकडा निकाल कर उस पर पानी डालकर जलाकर दिखाया तो वह महिला इन अभियुक्तो के झांसे मे आ गयी । इसके बाद उस महिला को रूपया दोगुना करने की बात बतायी तो महिला इन अभियुक्तो की बातो मे आकर अपने घर से एक लाख रूपया लेकर आ गयी तथा उसके बाद पीड़िता महिला के पैसे लेकर उसे एक पत्थर देकर कुछ दूरी पर फैंकने के लिये कहा तो वह महिला पत्थर फैंकने के लिये चली गयी थी । ये अभियुक्तगण गाडी पास मे ही खड़ी रखते है जिससे ये लोग भाग गये थे। इससे पूर्व भी इन लोगो ने गुडगांव से क्रमशः दस हजार ,अठारह हजार , पन्द्रह हजार , तेहीस हजार रुपये व करनाल रोड से सोलह हजार रूपये व कापस हेडा से तेरह हजार व दिल्ली सदर बाजार से चोदह हजार रूपये व नरेला से अठारह हजार व गाजियाबाद से बाईस हजार रूपये विभिन्न लोगो से इसी प्रकार तन्त्र मन्त्र दिखाकर ढगे थे।
कार्यवाही का विवरणः
श्रीमान पुलिस उपायुक्त श्री हरीश चन्दर के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्तों की चैकिंग/गिरफ्तारी अभियान के दौरान श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त श्री शक्ति मोहन अवस्थी के कुशल निर्देशन व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री अरविन्द कुमार के पर्यवेक्षण में ध्रुव भूषण दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 1 के नेतृत्व मे गठित टीम उ0नि0 श्री नरेश चन्द द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्तगण 1. विजय कुमार पुत्र रामवीर सिंह नि0 शेखपुरा थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर हाल पता कलन्दर कालोनी दिलसाद गार्डन थाना दिलशाद गार्डन दिल्ली उम्र 38 वर्ष 2. शेहरून पुत्र फारूक शाह निवासी मलस्का डेयरी के पास कलन्दर कालोनी दिलशाद गार्डन थाना दिलाशाद गार्डन दिल्ली उम्र 36 वर्ष 3. शेर मौहम्मद पुत्र शेखर निवासी कलन्दर कालोनी दिलशाद गार्डन थाना दिलशाद गार्डन दिल्ली उम्र 28 वर्ष 4. मिथुन पुत्र सतुलेशा निवासी कलन्दर कालोनी दिलशाद गार्डन थाना दिलशाद गार्डन दिल्ली उम्र 34 वर्ष को दिनांक 09.12.23 को समय करीब 19.10 बजे सैक्टर 10 नोएडा बिजलीघर के गेट के आगे पार्क के सामने से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से तन्त्र मन्त्र का सामान माला कपडा मूर्ति आदि व धोखाधड़ी कर लिये गये 50,110/- रूपये व घटना मे प्रयुक्त एक गाड़ी सिलेरियो नं0 DL5CU4210 व 2 अदद चाकू नाजायज बरामद (एक अदद चाकू अभि0 शेर मौहम्मद उपरोक्त से व एक अदद चाकू अभि0 मिथुन उपरोक्त से बरामद) किये गये। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 604/23 धारा 420 भादवि पूर्व से पंजीकृत है। बरामदगी व विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में धारा 406/411 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. विजय कुमार पुत्र रामवीर सिंह नि0 शेखपुरा थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर हाल पता कलन्दर कालोनी दिलसाद गार्डन थाना दिलशाद गार्डन दिल्ली उम्र 38 वर्ष
2. शेहरून पुत्र फारूक शाह निवासी मलस्का डेयरी के पास कलन्दर कालोनी दिलशाद गार्डन थाना दिलाशाद गार्डन दिल्ली उम्र 36 वर्ष
3. शेर मौहम्मद पुत्र शेखर निवासी कलन्दर कालोनी दिलशाद गार्डन थाना दिलशाद गार्डन दिल्ली उम्र 28 वर्ष
4. मिथुन पुत्र सतुलेशा निवासी कलन्दर कालोनी दिलशाद गार्डन थाना दिलशाद गार्डन दिल्ली उम्र 34 वर्ष
अभियुक्त शेर मौहम्मद उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 604/23 धारा 420/406/411 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0स0 2021/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद
3. मु0अ0स0 70/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कौशाम्बी गाजियाबाद
4. मु0अ0स0 424/20 धारा 380/411/34 भादवि थाना सीमापुरी दिल्ली