उत्तर प्रदेश
थाना बेकनगंज क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला अपडेट।
रिपोर्ट :दीपक मिश्रा
कानपुर।अब्दुल समद नाम के एक व्यक्ति ने 112 पर कॉल करके सूचना दी कि एक आदमी चौकी यतीमखाना क्षेत्र नई सड़क पर अचेत अवस्था एक व्यक्ति पड़ा है। जिसको पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मृत पाया गया। जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष थी। जिसका नाम व पते की कोई जानकारी नहीं हो पाई। आस पास के लोगों व दुकानदारों से जानकारी करने पर पता चला कि काफी दिनों से यही व्यक्ति भीख मांग कर खाता था। शरीर पर किसी प्रकार की कोई चोट आदि के निशान नहीं है। पुलिस द्वारा वहा के लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि दुकानदारों ने बताया कि ठंड लगने के कारण मर गया है। मृतक का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा जा रहा है।