एटीएम के बाहर युवक से मोबाइल छिनकर भागे बदमाश, फिर खाते से निकाले 57 हजार
नोएडा के सेक्टर-18 में बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल एटीएम बूथ के बाहर छीन लिया और उसके खाते से दो बार में 57 हजार रुपये निकाल लिया। मामले में पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत की है।
नोएडा के सेक्टर-18 में बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल एटीएम बूथ के बाहर छीन लिया और उसके खाते से दो बार में 57 हजार रुपये निकाल लिया। मामले में पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पंचशील हाइनिस सोसाइटी निवासी अभिजीत कुमार ने पुलिस से शिकायत की है कि पिछले सप्ताह वह सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो में बैठकर सेक्टर-18 जा रहे था। उसके कोच में दो युवक भी चढ़े और पास ही खड़े हो गए। इसी दौरान अभिजीत ने अपने दोस्त से फोन पर बात की और खाते में 57 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। ये बात दोनों युवकों ने सुन ली। रकम ट्रांसफर होने के बाद मेट्रो में ही अभिजीत खाते का बैलेंस चेक कर रहा था तभी दोनोंं युवकों ने पिन देख लिया।
जब अभिजीत सेक्टर-18 उतरा और पैसे निकालने के लिए एटीएम बूथ में पहुंचा तब दोनों युवक वहां पहुंच गए। अभिजीत जब मशीन में कार्ड डालकर पैसे निकाल रहा था तो एक युवक झांकने लगा। शक होने पर पीड़ित ने ट्रांजेक्शन निरस्त कर दिया। जैसे ही अभिजीत बूथ के बाहर निकला युवक उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गया। इसके बाद आरोपियों ने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर 40 हजार रुपये कैश निकाल लिए और 17 हजार रुपये का यूपीआई ट्रांजेक्शन कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।