मुरादनगर शहर के सभी सभासदों की ये मीटिंग होना जरूरी है- शिवा चौधरी सभासद
रिपोर्ट : अबशार उलहक
गाजियाबाद की मुरादनगर नगरपालिका में विकास कार्यो व जनता संबंधित समस्याओ का निराकरण करने के लिए सभी सभासदो की इस शनिवार मीटिंग होने जा रही है जिसमें वो एसडीएम मोदीनगर की देखरेख में की जाएगी। आपको बता दे कि मुरादनगर वार्ड नंबर 6 के युवा सभासद शिवा चौधरी से हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि कस्बे में विकास कार्यो व जनता की समस्याओ समेत कई मुद्दे है जिनको लेकर एक सोच एक विचार रखना जरूरी है। वैसे फिहलाल हमारी नगरपालिका का चार्ज SDM साहब के हाथ में हैं , एक दो सभासद को छोड़ कर शायद ही कोई साथी उनसे मिला हो या नगरपालिका दफ़्तर में वो हमसे मिले हो। इसलिए मै सभी सभासदो से निवेदन व आग्रह करता हूँ , इस शनिवार को सभी सभासद अपने निजी कार्य से समय निकाल कर सामूहिक तौर पर नगरपालिका में ही एक मीटिंग करते हैं वार्ड व जनता की समस्या उनके समक्ष रखते हैं यह मीटिंग केवल नगर के कार्य को लेकर होगी। इस मीटिंग में चैयरमेन भी संग रहेगी।