जरा सभंलकर ! आम लोगो से मुरादनगर की इस पुलिस चौकी में होता है दुर्व्यवहार, गाली-गलौज के साथ धक्के देकर भगाती है पुलिस
ब्यूरो रिपोर्ट
गाजियाबाद कमिश्नरेट लगने के बाद अपराध व अपराधियों पर अंकुश जरूर लगा है मगर जहां एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता के साथ थाने-चौकी पर संवाद मधुर रखने की बात कही जाती है वही दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी उस बात पर पानी फेरते नजर आ रहे है। मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र का है तीन दिन पहले रावली रोड़ पर एक बच्चे को बचाने के चक्कर में दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसकी चपेट में बच्चे को चोट भी आई। मौके पर तुरंत उन भिड़ने वाली एक बाइक वहां से फरार हो गई तो दूसरी बाइक के सवार ने अपनी बाइक घटनास्थल पर छोड़कर तुरंत बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस नें घटना स्थल पर पहुंचकर बाइक को अपने कब्जे में लिया और अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चे को देखने पहुंची जहां उनको पता चला कि घायल बच्चे के परिजन कोई कार्रवाई नही चाहते है। वही मंगलवार की शाम पुलिस कब्जे में जो बाइक थी उसका मालिक 3 नंबर चुंगी पुलिस चौकी पर पहुंचता है जहां वो बाइक वापस करने की जानकारी मांगता है मगर किसी और खुन्नस में बैठे सूरजभान दरोगा ने बाइक स्वामी पर गाली-गलौज और हाथ पकड़कर बाहर करने लगे, जिसमे लगे हाथ मौके पर मौजूद सिपाही ने भी दरोगा सूरजभान की सुर मे सुर मिलाते हुए बाइक स्वामी को गाली-गलौज की और धक्के देकर बाहर किया। आखिर दरोगा सूरजभान कैसे उस शख्स पर अपनी खुन्नस उतार सकते है जो सिर्फ जानकारी मांगने निकला था आखिर दरोगा किस कानून के अंतर्गत गाली-गलौज व धक्के देकर उस शख्स को बाहर निकला इसका जवाब तो आलाकमान अधिकारी ही दे पाएंगे।