पत्रकार के निस्वार्थ कार्य से समाज का संतुलन बरकरार रखता है – दमयंती सिंह
रिपोर्ट :(अब्शार) लायन क्लब संकल्प ने पत्रकारो इंटरनेशनल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
गाजियाबाद के मुरादनगर शहर में लायन क्लब संकल्प ने शहर के पत्रकारो को आमंत्रित करके उनको सम्मानित किया। वही सभी पत्रकारों ने लायन क्लब संकल्प को धन्यवाद दिया। आपको बता दे कि बून एजुकेशनल एवं वेलफेयर सोसाइटी, लायन क्लब संकल्प गाजियाबाद ने नगर के सभी पत्रकारो को सम्मानित किया। इस मौके पर लायन क्लब संकल्प की मेंबर दमयंती सिंह ने कहा कि पत्रकारिता वो काम है जिसमे निस्वार्थ कार्य करके समाज व देश को हर अहम मुद्दे से जागरूक रखा जाता है हमारे पत्रकार भाई-बहन हर उस मोड पर अकेले रहते है जिसमें उनके कार्य को लेकर उनकी जान तक भी बात आ जाती है मगर वो लोग कभी अपने कार्य से पीछे नही हटते है। इनके कार्य को किसी भी सम्मान से नही तोला जा सकता है मगर फिर भी इसी के चलते ऐसे पत्रकारो का लायन क्लब संकल्प द्वारा पटका पहनाकर व इंटरनेशनल सर्टिफिकेट से सम्मानित किया ताकि हम उनकी हिम्मत और जज़्बे को ऐसे ही बरकरार रखने में अपना थोड़ा सहयोग दे सके। वही दूसरी ओर द बेस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड डांस के डायरेक्टर जावेद अमन ने सभी पत्रकारो के लिए सुरीले गीत गाकर उनका मनोरंजन किया जिसका लुफ्त सभी ने उठाया। इस मौके पर पत्रकार ब्रह्मपाल सिंह, हरभजन सिंह, प्रमोद शर्मा, राशिद अली,अबशार उल हक, हैदर खान, रीता प्रसाद, सुदर्शन प्रसाद, संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे। संस्था की तरफ से जावेद अमन, डॉ शिवराज सिंह, सहसरा राज सिंह महानगर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल, नेहा, राशि आदि उपस्थित रही। लायन क्लब संकल्प की तरफ से लायन दमयंती सिंह, लायन रीना सिंह, लायन नीता भार्गव, लायन प्रियंका उपस्थित रही।