साईबर ठगी से बचने के लिए उपाय – RPSP प्रदेश सचिव धर्मेंद्र शर्मा
साईबर ठगी से बचाव कैसे करे। जायदा तर सरकारी कर्मचारियों को ठगते हैं बड़े ठग
नोएडा: आज कल देखा जा रहा है की गौतमबुद्ध नगर में साईबर ठगी की वजह से कुछ लोग अपनी जान गवा बैठे हैं तो कुछ लोग पैसे गवां बैठे हैं आए दिन बैंक कर्मी बनकर आपको पैसा डबल करने का झांसा देकर या ओटीपी के माध्यम से आपके बैंक में पड़ी रकम गायब कर देते हैं तो कभी आपके फोन पर फेसबुक के माध्यम से कॉल अति है जिसमे लड़की अपने कपड़े उतार कर आपके कपड़े उतरवाने के लिए कहती हैं उसके बाद फोटो को एडिट करके आपको भेजती है तो हो जाए सावधान ये एक फर्जी कॉल है उसके बाद फर्जी साईबर क्राइम इंस्पेक्टर बनकर कोई आपको फोन करके बोलता है की अपने लड़की के साथ ये क्या करा आपकी तो वीडियो वायरल होने वाली है अगर आप बचना चाहते हैं तो आप 5 से 10 लाख रुपए डाल कर बच सकते हैं ऐसा न करने पर पीड़ित को फर्जी बोलकर इंस्पेक्टर बोलता है की लड़की आत्महत्या करने जा रही है जिसकी फर्जी वीडियो पीड़ित को दिखा कर डरा कर अपने खाते में पैसा डलवा कर उसको फिर ब्लैक मेल करना शुरू कर देते हैं अगर आपको किसी भी तरह के साईबर क्राइम से बचना है जल्दी फोन उठा कर हमसे पता कर सकते हैं की इस तरह की कॉल फर्जी है या सही हमारा नंबर कभी भी किसी भी समय आपके पास कोई भी कॉल अति है डरना नहीं है उसका डट कर सामना करना है अगर आप डरे तो हो सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली किसी भी साईबर फ्रॉड से बचना है तो संपर्क कर सकते हैं
धर्मेंद्र शर्मा ( प्रदेश सचिव)-9821664567
राष्ट्र पत्रकार सुरक्षा परिषद लखनऊ -उत्तर प्रदेश