14th January 2025

उत्तर प्रदेश

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

ग्रेनो रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा EPIP वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से EPIP परिसर, साइट 5 में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगवाया। जिसमें आँखों के मरीजों को दवाईयां व चश्मे वितरित किए गए।

मीडिया प्रभारी रो0 विनोद कसाना ने बताया कि इंडस्ट्रीयल एरिया में कार्यरत श्रमिकों की आँखे ज्यादातर कमजोर हो जाती है और समय व धन के अभाव में ये लोग आँखों का इलाज भी नहीं करा पाते है। उन्हीं की सुविधा के लिये रोटरी क्लब ने ये प्रयास किया है जिससे जरूरतमंद श्रमिकों की आँखों की जाँच कर उन्हें दवाईयां व चश्मे भेंट कर कुछ राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि कैंप में 243 मरीज का चेकअप किया गया तथा उन्हें 172 चश्मा तथा 234 आई ड्रॉप्स प्रदान की गई।

 

शिविर में क्लब अध्यक्ष रो0 अतुल जैन रो0 सौरभ बंसल, रो0 के के शर्मा , रो0 विनोद कसाना , रो0 प्रवीण गर्ग,रो0 अमित राठी रो0 बजरंग गोयल, रो0 अरुण गुप्ता, रो0 ऋषि के अग्रवाल,रो0 शैलेस वार्ष्णेय, रो0 रंजीत सिंह, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 राहुल शर्मा, रो0 अनिल गुप्ता, तथा EPIP से हैप्पी सिंह व विकास उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close