राजधानी में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा, वाहनों की जांच कर रहे पुलिसकर्मी, सड़को पर पसरा सन्नाटा याद आया कोरोना काल
जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में हो रहा है। जी-20 समिट को लेकर तैयारियां पूरी हैं। महीनों से चल रही तैयारियों के बाद देश की राजधानी दिल्ली जी-20 सम्मेलन के लिए तैयार है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है।
रेलवे पार्सल पूरी तरह से बंद
रेलवे के पार्सल घर बंद रहेगा। रेलवे पुलिस उपायुक्त ने रेलवे डीआरएम को पत्र लिखकर इसे बंद करने का अनुरोध किया था, जिसे रेलवे ने स्वीकार कर लिया।
पार्किंग में नहीं रहेंगे वाहन
मेट्रो रूट की सीसीटीवी से निगरानी
प्रगति मैदान के आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो पुलिस के साथ-साथ सीआईएसएफ और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। आयोजन के दौरान मेट्रो सेवा जारी रहेगी। मेट्रो के पूरे रूट पर लगे सीसीटीवी को बारीकी से निगरानी की जा रही है। पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान यात्रा के दौरान मेट्रो में भी गश्त करेंगे और संदिग्धों की निगरानी करेंगे।
रेल और मेट्रो स्टेशनों पर बरती जा रही चौकसी
जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेलवे व मेट्रो पुलिस ने पूरी तैयारियां की हैं। प्रगति मैदान के आसपास के स्टेशनों पर खासी चौकसी बरती जा रही है। जिन रेलवे ब्रिज के नीचे से विदेशी मेहमानों का काफिला गुजरेगा, वहां विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है। आयोजन स्थल के आसपास के स्टेशनों पर किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं है।