5th December 2024

उत्तर प्रदेश

विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगार लोगो से की लाखो की ठगी, फेज 1 प्रभारी ने कहा जड़ से खत्म करेंगे साइबर ठगी के बड़े खेल को

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट फेज 1 थाना प्रभारी व पुलिस टीम का सराहनीय कार्य

नोएडा : अभियुक्तगण जनता से सोशल साइट्स, फेसबुक आदि पर अपनी कम्पनी यूनिवर्सल टूर एण्ड ट्रेवर्ल का विज्ञापन प्रसारित कर लोगो को विभिन्न प्रकार की नौकरी के लिये दुबई व कुवैत भेजने के नाम पर उन्हे अपने आफिस बुलाते थे तथा कुछ को एजेण्ट के माध्यम से बुलाते थे एंव उन लोगो का ये लोग मूल पासपोर्ट ले लेते थे तथा उन लोगो से वीजा बनवाने की प्रक्रिया के अन्तर्गत फ्लाईट की टिकट, मेडिकल परीक्षण आदि के नाम पर धोखा देकर कई किस्त मे 30,000 से 40,000 रू0 प्रति व्यक्ति लेते थे तथा ये लोग उन लोगो को अपने लेपटॉप व प्रिन्टर से स्कैन कर फर्जी वीजा व फ्लाईट की टिकट तैयार कर आगे की तारीख देकर दिखाकर उनसे पैसे लेते थे। ये अभियुक्तगण अधिकांशतः पूर्वांचल के गाँव के लोगो को जो दुबई और कुवैत में नौकरी करना चाहते है, उनके साथ धोखाधड़ी करते थे। अभियुक्त शेरे आलम पुत्र शमशुल जोहा नि0 तरकुलवा भँटगावा थाना स्यामदेउरवाँ जिला महाराजगंज हालपता किराये का कमरा हरौला सै0 5 थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर मास्टर माइंड है जो पूर्व में कई बार जेल जा चुका है।

*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 29.08.2023 को थाना फेस 1 पुलिस द्वारा, अभियुक्तों 1. शेरे आलम पुत्र शमशुल जोहा 2. हशरे आलम पुत्र नसीफद्दीन को जी 07 ग्राउण्ड फ्लोर डी- 60 सै0 2 नोएडा से गिरफ्तार किया गय है।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1. शेरे आलम पुत्र शमशुल जोहा नि0 तरकुलवा भँटगावा थाना स्यामदेउरवाँ जिला महाराजगंज हालपता किराये का कमरा हरौला सै0 5 थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. हशरे आलम पुत्र नसीफद्दीन नि0 ग्राम बहजोली पोस्ट व थाना स्यामदेउरवाँ जिला महाराजगंज हालपता किराये का मकान हरौला सै0 05 थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर

*अभियुक्त शेरे आलम उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 431/23 धारा 420/406/467/468/471 भादवि थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0स0 325/23 धारा 406/419/420/506 भादवि थाना निचलौल जिला महराजगंज उ0प्र0
3. मु0अ0स0 62/2021 धारा 419/420/467/468/471/504/506 भादवि थाना कैम्पियरगंज जिला गोरखपुर
4. मु0अ0स0 241/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना स्यामदेउरवाँ जिला महाराजगंज
5. मु0अ0स0 1169/2013 धारा 419/420/467/468/504/506 भादवि थाना स्यामदेउरवाँ जिला महाराजगंज
6. मु0अ0स0 954/2013 धारा 147/148/332/353/341/336 भादवि एवं 7 सीएलए एक्ट थाना स्यामदेउरवाँ जिला महाराजगंज

*अभियुक्त हशरे आलम उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*

मु0अ0स0 431/23 धारा 420/406/467/468/471 भादवि थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर

*बरामदगी का विवरणः-*

1. 02 लेपटॉप
2. 02 सीपीयू
3. 02 टीएफटी मॉनिटर
4. 01 प्रिन्टर बरामद
5. 02 कीबोर्ड, 02 माउस, 02 लैपटॉप चार्जर
6. 22 पासपोर्ट
7. 17 फर्जी वीजा
8. 110 विजिटीग कार्ड
9. 03 रजिस्टर
10. 03 मोबाइल
11. 02 वर्क चयनलिस्ट , 01वर्क डिमाण्ड लेटर, 01 वर्क बेतन पैकेज लिस्ट, 05 वर्क एग्रीमेंट लेटर, 02 वर्क फर्जी टिकट, 01 फर्जी आधार कार्ड बरामद,
12. 23000/रू0 नगद

*गिरफ्तारी करने वाली टीमः*
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार,
2. उ0नि0 श्री पंकज कुमार,
3. हैका0 510 मनोज कुमार,
4. का0 2059 मनीष कुमार,
5. का0 2968 सचिन कुमार,
6. म0का0 1471 प्रीति, थाना फेस 1 नोएडा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close