4th October 2024

कानपुर पूर्वी डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाई देते हुए, व्यवस्थाओं का लिया जायजानोएडा में प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका की चुन्नी से गला दबा कर हत्या कर हो गया था फरारनोएडा सेक्टर 20 पुलिस की डीएलएफ मॉल के पास बदमाश के साथ हुई मुठभेड़, बदमाश हरौला में रहता है जिस पर लूट,चोरी, गैंगस्टर की धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं कब्जे से 3मोबाइल,मोटरसाइकिल सहित तमंचा बरामदनोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में अन्तर्राज्जीय वाहन चोर/ चैन स्नैचर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामदपुलिस मुड़भेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश

थाना सेक्टर 39 पुलिस की बडी कार्यवाही नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट लाईव मैच पर सट्टा/बेटिंग कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भरी मात्रा में कैश,डॉलर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की बरामद

04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एटीएम/डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 02 चार पहिया वाहन, नगद भारतीय रूपये, विदेशी करेन्सी व अन्य सामान बरामद एवं बैंक खाता फ्रिज कराया गया जिसमें 11 लाख रूपये है

गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य

नोएडा : थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट लाईव मैच पर सट्टा/बेटिंग कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एटीएम/डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 02 चार पहिया वाहन, नगद भारतीय रूपये, विदेशी करेन्सी व अन्य सामान बरामद एवं बैंक खाता फ्रिज कराया गया जिसमें 11 लाख रूपये मौजूद है।*

*संक्षिप्त विवरणः*

दिनांक 25/08/2023 को थाना सेक्टर-39 नोएडा क्षेत्र के टावर नं0-24 के फ्लैट, लोटस बुलवर्ड, सेक्टर-100, नोएडा में चल रहे सट्टा गिरोह का भंडाफोड करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट लाईव मैच पर सटटा/बैटिंग खेल खिलाते हुए 04 अभियुक्त 1.गौरव गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता 2.नितिन पुत्र स्व0 मुन्नालाल गुप्ता 3.अजीत सिंह पुत्र गुरूबचन सिंह 4.दिनेश गर्ग पुत्र नरेश गर्ग को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एटीएम/डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, परिचय पत्र आधार कार्ड, पेन कार्ड, चैक बुक, पासपोर्ट, सिम, पासबुक, एसेम्बल लाइन बुकी, 02 चार पहिया कार, 3,79,168 रूपये नगद व विदेश करेन्सी- डॉलर, दिरहम, मलेशिया, ओमान, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर, व थाईलेण्ड आदि के कुल लगभग 4 लाख रुपये (अनुमानित कीमत भारतीय रूपया) बरामद हुए है।

*अपराध करने का तरीकाः*

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा लैपटॉप पर सुप्रीम टीवी ऐप व बुलेट 24 टीवी, क्रिक लाईन ऐप आदि डाउनलोड कर क्रिकेट मैच पर सट्टा/बैट लगाते है। अभियुक्त, मोबाइल फोन व लैपटॉप पर ऐप चालू करके स्क्रीन पर मैच का भाव दिखाई देता है जो घटता व बढता रहता है। उस भाव को देखकर कॉम्पैक्ट ब्रीफकेश के माध्यम से स्पीकर पर ग्राहको को भाव बोला व सुना जाता है। इसके बाद ग्राहकों द्वारा भाव माँगे जाने पर वह जूम कॉल/मीटिंग के माध्यम से ग्राहको को दिया जाता है। यह जूम मीटिंग लगातार चलती है जूम मीटिंग के माध्यम से ग्राहक जुडते है जिससे हार/जीत के बाद आपस की बैट आपस मे कट जाती है। कुछ ग्राहक अच्छी बैट जीत जाते है तो उन्हे जीतने से पहले ही डिस्कनैक्ट कर दिया जाता है। एक लैपटॉप पर ग्राहको का हिसाब चढाया जाता है तथा एक लैपटॉप पर सुप्रीम नामक ऐप पर क्रिकेट मैच चलाया जाता है।
एक लैपटॉप पर बैट देखी जाती है और एक मोबाइल पर ग्राहको की बैट रिकार्ड की जाती है जिससे ग्राहक अपनी बैट से मुकर न सके। इन्टरनेट के लिये ब्रॉडबैण्ड का प्रयोग किया जाता है। मैच समाप्त होने के बाद हार/जीत का हिसाब जेएम़डी नामक लैपटॉप अकाउन्ट में फीड कर लेते है जो टीम मैच में फैवरेट आ रही है उसे जिताने वाला ग्राहक बैट लगाता है और हराने वाला ग्राहक बैट खाता है। लगायी भाव बढने पर व खायी भाव घटने पर अभियुक्तों को फायदा होता है।
अभियुक्त, पिछले चार साल से दिल्ली/एनसीआर में क्रिकेट मैचो मे सट्टे का काम कर रहे है। अभियुक्तों द्वारा लोटस बोलेवर्ड सोसायटी सेक्टर-100 में दिनाँक 01-08-2023 से लगभग 50,000 रुपये के किराये पर फ्लैट लिया गया था जिसमें अभियुक्त द्वारा सट्टे का संचालन किया जा रहा था।

1.अभियुक्त गौरव गुप्ता उपरोक्त इस पूरे सट्टा गैंग का संचालक है, जिसे टेस्ला 20 के नाम से जाना जाता है जो बैट चैक करता है और ग्राहको से उनकी बैट मिलाने का कार्य करता है।
2.अभियुक्त दिनेश गर्ग उपरोक्त लैपटॉप पर ग्राहको की बैट चढाना और ग्राहको का हिसाब बताने का कार्य करता है।
3.अभियुक्त अजीत सोहेल उपरोक्त ग्राहको को भाव देना और उनकी बैट लिखने तथा माईक पर जूम मीटिंग में ग्राहको से सम्पर्क करने का कार्य करता है।
4.अभियुक्त नितिन गुप्ता उपरोक्त इस पूरे सट्टा कारोबार में सारा सामान उपलब्ध कराता है व ग्राहको से पैसे लाने का कार्य करता है।
5.अभियुक्त गौरव गुप्ता, दिनेश गर्ग व अजीत सोहेल इसी वर्ष माह अप्रैल-मई में आईपीएल क्रिकेट के दौरान दुबई गये थे और दुबई के पास भेडा नामक जगह पर किराये का कमरा लेकर आईपीएल में इसी तरह लगभग 45 दिन सट्टे का काम किया था जिसमें इनको मोटा मुनाफा हुआ था। अभियुक्तों ने बताया कि दुबई जाने का कारण यह था कि इस कार्य को दुबई में आसानी से अंजाम दिया जाता है।
6.अभियुक्तों द्वारा फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से सिम कार्ड खरीदे जाते है ताकि इन तक आसानी से न पहुँचा जा सके।
7.सभी अभियुक्त फ्लैट अन्दर अपने सट्टे का कारोबार करते थे उनके खाने पीने का राशन बाहर से ही उपलब्ध कराया जाता था ताकि आसपास के लोगो को इनपर शक न हो।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1.गौरव गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता निवासी गली नं0 2, नमकीन चौक, शाहदरा, थाना शाहदरा, दिल्ली।
2.नितिन पुत्र स्व0 मुन्नालाल गुप्ता निवासी 711/39 कैलाश नगर, गऊशाला फाटक, थाना विजय नगर, जिला गाजियाबाद।
3.अजीत सिंह पुत्र गुरूबचन सिंह निवासी खाईरोड नयापुरा, थाना नयापुरा, जिला कोटा, राजस्थान।
4.दिनेश गर्ग पुत्र नरेश गर्ग निवासी 6/539 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, थाना सदर, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान।

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*

1.मु0अ0स0 588/2023 धारा 420/467/468/ 469/471 भादवि व 3/4 जुआ अधिनियम व 66 डी आईटी एक्ट थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।

*बरामदगी का विवरणः*

1. विदेश करेन्सी – डॉलर, दिरहम, मलेशिया, ओमान, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर, व थाईलेण्ड आदि के कुल लगभग 4 लाख रुपये (भारतीय रूपया)
2. नगद 3,79,168 रूपये
3. 14 एटीएम/डेबिट कार्ड
4. 06 क्रेडिट कार्ड
5. 20 परिचय पत्र आधार काड
6. 03 लैपटॉप चार्जर
7. 01 इलईडी सोनी
8. 01 प्रिन्टर
9. 07 मोबाइल चार्जर
10. 02 नेटवर्क राउटर
11. 05 ईयर फोन
12. 04 कैलकुटेर
13. 01 हुक्का
14. 01 कार हुंडई ओरा रजि0 नं0 आर0जे0-20 सीएच-4183
15. 01 कार सेल्टोस रजि नं0 डीएल-7सीयू 8235
16. 01 पैन कार्ड
17. 12 चैक बुक
18. 04 पासपोर्ट
19. 01 सिम
20. 01 पासबुक
21. 04 लैपटॉप
22. 25 मोबाइल
23. 01 एसेम्बल लाइन बुकी

*गिरफ्तार करने वाली टीम*

1-उ0नि0 श्री सोनू शर्मा थाना सेक्टर-39 गौतमबुद्वनगर।
2-उपनिरीक्षक अजीत कुमार थाना सेक्टर-39 गौतमबुद्वनगर।
3-उपनिरीक्षक श्री अशोक कुमार नौहवार थाना सेक्टर-39 गौतमबुद्वनगर।
4-उपनिरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह चौहान थाना सेक्टर-39 गौतमबुद्वनगर।
5-उ0नि0 श्री सोहनवीर सिंह थाना सेक्टर 39 गौमबुद्वनगर।
6-है0का0 जितेन्द्र बैंसला थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्वनगर।
7-है0का0 नापु उजैर रिजवी थाना सेक्टर-39 गौतमबुद्वनगर।
8-है0का0 शमशाद गुर्जर थाना सेक्टर-39 गौतमबुद्वनगर।
9-का0 दिग्विजय सिंह थाना सेक्टर-39 गौतमबुद्वनगर।
10-का0 सचिन बालियान थाना सेक्टर-39 गौतमबुद्वनगर।
11-का0 सचिन राठी थाना सेक्टर-39 गौतमबुद्वनगर।
12-का0 पुनीत कुमार थाना सेक्टर-39 गौतमबुद्वनगर।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close