मोदीनगर। नगर की एक कॉलोनी निवासी नीट की कोचिंग कर रही छात्रा मनचले की हरकत से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर है। मनचला और उसके दोस्त फोन पर छात्रा को परेशान करते हैं। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हैं। दहशत में आई छात्रा ने घर से निकलना बंद कर दिया है। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर की एक कॉलोनी निवासी छात्रा गाजियाबाद से कोचिंग कर रही है। आरोप है कि एक मनचला काफी समय से छात्रा को परेशान कर रहा है। मनचला छात्रा का ट्रेन,बस और ऑटो में पीछा कर उससे छेड़छाड़ करता है। आरोप है कि मनचले का एक दोस्त छात्रा की कॉलोनी में रहता है और वह भी फोन करके छात्रा को धमकी देता है। जानकारी होने पर छात्रा के परिजनों ने आरोपियों से विरोध जताया तो आरोपी के पिता और भाई ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। एसीपी ज्ञान प्रकाश का कहना है कि महिला की तहरीर पर असमित मलिक, मुनेश मलिक, सहदेव और राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।