26th December 2024

सेंट्रल नोएडा पुलिस का खुलासा : फेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे व टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 10 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की हैसेंट्रल नोएडा खुलासा : स्कूटी से करते थे लाखो की चोरी थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे की सूझबूझ से पकड़े गए अन्तर्राज्यीय शातिर चोर,कब्जे से 7लाख 72हजार व जेवरात बरामदसेंट्रल नोएडा : गैंगस्टर एक्ट में 20,000 रूपये के ईनामी वांछित को फेज 3 पुलिस ने दबोचासेंट्रल नोएडा फेज3 : चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे एक्शन में एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कियाफेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे का कड़ा एक्शन क्षेत्र में नशा बेचने वाले गांजा तस्कर को 2किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश

घर से कहां गया सचिन मीणा: फर्जी दस्तावेज मामले में पूछताछ के लिए ATS द्वारा ले जाने की चर्चा, सीमा पड़ी बीमार

माना जा रहा है कि फर्जी आधार कार्ड मामले में एटीएस सचिन से पूछताछ कर सकती है। इसी सिलसिले में पुलिस उसे अपने साथ लेकर गई है।

सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी में मंगलवार को नई जानकारी सामने आई है। सचिन अपने घर पर मौजूद नहीं है। बताया जा रहा है कि पुलिस सचिन और सीमा हैदर दोनों को घर से लेकर गई थी। सीमा को बाद में पुलिस वापस घर ले आई, लेकिन सचिन से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि सीमा बीमार थी उसे दवा दिलाने के बाद घर लाया गया। लेकिन सचिन के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि सचिन को एटीएस के ले जाने की जानकारी मिल रही है। माना जा रहा है कि फर्जी आधार कार्ड मामले में एटीएस सचिन से पूछताछ कर सकती है। इसी सिलसिले में पुलिस उसे अपने साथ लेकर गई है।

इससे पहले रविवार को पुलिस ने बुलंदशहर के अहमदगढ़ से तीन युवकों को हिरासत में लिया था। अहमदगढ़ से पकड़े गए दो युवक सचिन के रिश्तेदार बताए गए। इन पर फर्जी आधार कार्ड बनवाने में मदद का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के साइबर कैफे से भी सामान बरामदगी की कार्रवाई की थी। इसके अलावा रबूपुरा से भी एक युवक को हिरासत में लिया गया था। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं की थी। लेकिन अहमदगढ़ और रबूपुरा में पुलिस कार्रवाई की चर्चा शुरू हो गई है।

रबूपुरा के आंबेडकर निवासी मकान मालिक ने जानकारी दी थी कि सचिन ने उन्हें सीमा को अहमदगढ़ निवासी बताकर कमरा किराये पर लिया था। उसने कहा था कि उसकी रिश्तेदारी में रहने वाली महिला से उसकी शादी हुई है। अहदमगढ़ के पास बड़ा गांव में सचिन की बुआ रहती हैं। बताया जा रहा है कि उन्हीं के परिवार के दो युवकों ने सचिन की मदद की थी।

बिना वीजा 50 दिन छुपकर रबूपुरा में रही सीमा
बिना वीजा के पाकिस्तानी सीमा हैदर के 50 दिन छुपकर रबूपुरा में रहने और फर्जी ढंग से आधार कार्ड बनवाने के अमर उजाला के खुलासे के बाद पुलिस गहन जांच में जुटी है। बीते शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी थी कि बरामद किए गए तीन आधार कार्ड बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल किया। उन्होंने आधार कार्ड बरामदगी में मदद करने वालों की तलाश में टीम जुटने की भी जानकारी दी थी। इससे पहले सूत्रों ने जानकारी दी थी कि आधार कार्ड एडिट कर बनाए गए।

इन्हीं आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सीमा हैदर के नेपाल में रहने और बस में सुरक्षाकर्मियों की गहन जांच से बचने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आधार कार्ड बरामदगी के बावजूद पुलिस ने दर्ज किए गए केस में धोखाधड़ी की धारा नहीं लगाई थी। जिसके चलते सचिन और सीमा को जल्द जमानत मिल गई थी। अब बुलंदशहर के अहमदगढ़ में की गई कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द पुलिस गहन जांच कर इस मामले का अधिकारिक खुलासा करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close