उत्तर प्रदेश
घर से कहां गया सचिन मीणा: फर्जी दस्तावेज मामले में पूछताछ के लिए ATS द्वारा ले जाने की चर्चा, सीमा पड़ी बीमार
माना जा रहा है कि फर्जी आधार कार्ड मामले में एटीएस सचिन से पूछताछ कर सकती है। इसी सिलसिले में पुलिस उसे अपने साथ लेकर गई है।
सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी में मंगलवार को नई जानकारी सामने आई है। सचिन अपने घर पर मौजूद नहीं है। बताया जा रहा है कि पुलिस सचिन और सीमा हैदर दोनों को घर से लेकर गई थी। सीमा को बाद में पुलिस वापस घर ले आई, लेकिन सचिन से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि सीमा बीमार थी उसे दवा दिलाने के बाद घर लाया गया। लेकिन सचिन के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि सचिन को एटीएस के ले जाने की जानकारी मिल रही है। माना जा रहा है कि फर्जी आधार कार्ड मामले में एटीएस सचिन से पूछताछ कर सकती है। इसी सिलसिले में पुलिस उसे अपने साथ लेकर गई है।