14th January 2025

देश

19 साल बाद सावन का दुर्लभ योग  आचार्य पंडित प्रेम प्रकाश शास्त्री (मोनू तिवारी)

रिपोर्टर: प्रदीप कुमार

इस बार शिव शक्ति का श्रावण महीने में दुर्लभ संयोग बन रहा है, यह दुर्लभ संयोग 19 साल बाद बन रहा है क्योंकि शिव शक्ति का ये पावन महीना एक नहीं बल्कि 2 महीने का रहने वाला है , सावन का महीना 4 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त को समाप्त होगा, ऐसे में सावन का महीना इस बार 30 दिन के बजाय 59 दिन का होगा, साथ ही इस बार मलमास का भी सावन के महीने में रहना होगा, जिसे पुरुशोतम मास और अधिक मास भी कहा जाता है, इस बार सावन पहले 13 दिन यानी 4 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगा ,इसके बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास मलमास रहेगा, इसके बाद दुबारा 17 अगस्त को फिर से सावन शुरू हो जाएगा यानी दो चरणों में सावन का महीना मनाया जाएगा , दो महीने के व्रत रखिए , व्रत ना रख पाएं तो नियमित शिव मंदिर जाकर जलाभिषेक / रुद्राभिषेक करें और बेल पत्र चढ़ाएं, ऐसे शुभ अवसर/योग सदा प्राप्त नहीं होते .. विशेष कर जिन बहनों के विवाह में समस्या हो रही है तो वो इस बार सावन के महीने में मनोवांछित फल प्राप्त कर सकती है सभी बहनों के लिए अगर जो भी बहन इस पवित्र मास श्रावण मास में मंगलागौरी का अनुष्ठान करेंगी तो अवश्य ही मन वांछित वर की प्राप्ति होगी और इस बार इस श्रावण मां में ही मणि कंचन योग भी रहेगा…..

“ॐ नमः पार्वतीपतये “हर हर महादेव आचार्य पंडित प्रेम प्रकाश शास्त्री(मोनू तिवारी)
संपर्क सूत्र:-9452850357
9795850357

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close