19th September 2024

नोएडा फेज 1 क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाला निखिल उर्फ सॉफ्टवेयर चढ़ा पुलिस के हत्थे 5 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारथाना सेक्टर 142 पुलिस व सीआरटी,सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कराने वाले गिरफ्तार,शुटर फरारगांजा तस्करी करने वालो पर नोएडा पुलिस का कड़ा एक्शन 2 महिला सहित 1अभियुक्त 18 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरारनोएडा पुलिस को अगर हल्के में लिया तो पुलिस तुम्हे कर देगी हल्का, दो सगे भाइयों ने 17 लाख की फर्जी लूट की सूचना देकर बुरे फसे बरामद हुई पूरी 17 लाख की रकमनोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन फर्जी अपरहण की सूचना का किया पर्दाफाश, 3अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

कानपुर पुलिस ने टोयटा शोरूम से चोरी करने वाले गैंग को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट : दीपक मिश्रा

कानपुर नगर( दीपक मिश्रा) : महाराजपुर के टोयटा शोरूम में हुई चोरी जनपद प्रतापगढ़ के शातिर चोर अन्तर्राजीय गैंग ने की थी । पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना महाराजपुर की पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चोरी करने वाले दोनो शातिरों को दबोचकर उनके पास से चोरी की गई 59 लाख रुपये की रकम में से कुल 28,32,000व ₹ 12,53,351 एफडी/ जमा से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए है।पकड़े गए शातिर चोर इससे पहले कई शोरूमो को अपना निशाना बना चुके है घटनाक्रम के मुताबिक 04-06-2023 को ईस्ट जॉन के थाना महाराजपुर स्थित सनी टोयटा शोरूम में घटित 59 लाख की चोरी की हुई पुलिस ने घटना में शामिल दोनों व्यक्तियों को 30-6-2023 को घटना में लिप्त प्रतापगढ़ के श्यामू उर्फ राजेश मौर्य और रंजीत प्रजापति को ड्योढ़ीघाट रोड पर शुक्रवार दोपहर 2:20 बजे द गणेश वर्ल्ड स्कूल के आगे प्लाटिंग के पास से गिरफ्तार किया है । दोनों व्यक्ति इस रोड पर हो रही प्लाटिंग में प्लाट ख़रीदने के लिए आये थे।आरोपी रंजीत उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये दोनो व्यक्तियों के कब्जे से और जेल भी जा चुके है दोनों शातिरों से पुलिस पूछताछ करके कड़ी कारबाही कर रही है चोरी की इतनी बड़ी घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close