सूरजपुर कस्बा चौकी इंचार्ज की बड़ी लापरवाही के चलते गांजा तस्कर ने शिकायत करता को बुरी तरह मारा और जान से मारने की धमकी दी
ब्यूरो रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा की कोतवाली सूरजपुर के कस्बा चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर बुधवार की रात को एक युवक के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की है। इस मारपीट का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। मारपीट कर चार से पांच युवक हैं। पीड़ित ने बताया है कि वह सूरजपुर कोर्ट में एक वकील के साथ काम करता है। दीपक गौतम नाम का युवक सूरजपुर में गांजा सप्लाई का काम करता है। इसके खिलाफ कोर्ट में एप्लीकेशन आई हुई थी। एप्लीकेशन पर कार्रवाई के डर से दीपक ने अपने साथियों के साथ रात को मेरे ऊपर हमला कर दिया।
*पीड़ित के आरोप के मुताबिक*
इस मामले में पीड़ित चंदन कुमार ने कोतवाली सूरजपुर में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत में चंदन कुमार ने बताया है कि बुधवार की रात करीब 10:30 बजे वह अपने मकान की छत पर टहल रहा था। तभी छत पर चार से पांच युवक आ गए और भद्दी-भद्दी गालियां दी। इसका उसने विरोध किया। विरोध करने पर युवकों ने उसे पीटा है। शोर मचाने पर युवक मौके से फरार हो गए।
*शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज*
शिकायतकर्ता ने बताया कि मारपीट करने आए युवकों ने जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी है। दीपक रात में जब कोतवाली दादरी आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने जा रहा था। उस वक्त भी रास्ते में पकड़कर युवकों ने पीटा है। पुलिस को शिकायत करने पर दीपक ने जान से मारने की धमकी दी है। दीपक गांजा तस्कर है। मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद है। इस वीडियो में एक युवक गांजा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कोतवाली सूरजपुर थानाध्यक्ष में बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित को मेडिकल के लिए भिजवाया जा रहा है।