देश
ब्रेकिंग न्यूज़ धौलपुर जिला राजस्थान से: धौलपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर ब्राह्मण समाज के लिए *गौड़ सनाढ्य
राजू शर्मा स्टेट ब्यूरो चीफ धौलपुर राजस्थान
गौड़ सनाढ्य फाऊंडेशन परिवार राजस्थान इकाई के द्वारा आज बुधवार पुष्य नक्षत्र के शुभ दिन के अवसर पर अपने संगठन का विस्तार करते हुए लक्ष्मी नारायण शर्मा जी को गौड़ सनाढय फाऊंडेशन राजस्थान के धौलपुर भरतपुर करौली जिले का प्रभारी मनोनीत किया है लक्ष्मी नारायण जी को समस्त गौड़ सनाढ्य फाऊंडेशन परिवार की और से बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं*