24th October 2024

देश

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को मिशन शक्ति दीदी बैज लगा कर सम्मानित किया

रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विगत माह से डीसीपी/एडीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में छात्राओं/महिलाओ को महिला सुरक्षा/आत्मरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में सेमिनार,कार्यशालायें,जागरूकता क्रार्यक्रम, नुक्कड कार्यक्रम और चौपाले आयोजित की जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा एवम स्वावलंबन को ध्यान में रखते हुये पुलिस को जनता के और नजदीक ले जाते हुये विशेष कर महिलाओं के दृष्टिगत विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति कक्ष का उद्दघाटन किया गया। जहां महिलायें जो थाना या चौकी पर पंहुचने में संकोच करती हैं या असमर्थ है वह भी निसंकोच अपनी शिकायत पुलिस तक पंहुचा सकें।*

*मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में उद्यमी/कामकाजी महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एडीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा ओद्योगिक क्षेत्र में कम्पनियों में जाकर महिलाओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम महिला सुरक्षा, महिला स्वावलंबन, साइबर अपराध आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इस दौरान करीब 50 से अधिक सेमिनार कार्यशालायें आयोजित की गयी।*

*महिला सुरक्षा इकाई द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में महिला बीट पोलिसिंग के माध्यम से अलग अलग गांव में जाकर घर घर पंहुचते हुये घरेलू महिलाओं को महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जा रही है। अभी तक करीब 150 से अधिक चौपाल आयोजित करते हुये गांव की महिलाओं को जागरूक किया गया है जो आगे भी लगातार जारी रहेगी।*

*पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा, विगत माह से चल रहे मिशन शक्ति अभियान के प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 21.06.2023 को पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित सेमिनार में मिशन शक्ति अभियान के अंर्तगत “मिशन शक्ति दीदी” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गाय तथा इस कार्यक्रम से जुड़ने जा रही महिला पुलिस कर्मियों व जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिला प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुये “मिशन शक्ति दीदी” का उत्साह वर्धन किया, सेमिनार में उपस्थित महिलाओं को प्रेरित करते हुये कहा कि मिशन शक्ति अभियान के दायरे को बढाते हुये इसे घर घर पंहुचाना है, और सरकार की नीतियों से अवगत कराया। प्रत्येक महिला को जागरूक करते हुये सुरक्षा व स्वावलंबी योजनाओं से भी रूबरू कराना है। संबोधन के दौरान उन्होंने गौतमबुद्धनगर पुलिस की महिला सुरक्षा इकाई के इस पहल में किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।*

*सेमिनार के दौरान अपर पुलिस आयुक्त श्रीमती भारती सिंह, डीसीपी नोएडा श्री हरीश चंदर डीसीपी महिला सुरक्षा डॉ मीनाक्षी कात्यायन,एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव,एसीपी श्रीमती सौम्या सिंह, महिला सुरक्षा इकाई की महिला पुलिस कर्मी व विभिन्न स्थानों से मिशन शक्ति अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही महिलायें जिन्हें “मिशन शक्ति दीदी” बैज लगा कर सम्मानित किया गया सम्मिलित हुयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close