साक्षी के कातिल साहिल की तीन दिन पुलिस कस्टडी बढ़ी, पूछताछ में गुमराह कर रहा आरोपी
रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने साहिल को आज कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी है। आपको बता दें कि आरोपी साहिल को गुरुवार को रिमांड खत्म होने पर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था, कोर्ट ने आरोपी की पुलिस हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी है।
साहिल का साइको एनालिसिस टेस्ट संभव
साक्षी हत्याकांड का आरोपी साहिल पूछताछ में लगातार पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि आरोपी बार-बार बयान बदल रहा है। आरोपी से सच और हत्याकांड की कड़ियों को जोड़ने के लिए अब पुलिस अधिकारी उसका साइको एनालिसिस टेस्ट करवाने की तैयारी कर रहे हैं। इस टेस्ट के जरिये विशेषज्ञ आरोपी से बातचीत कर हत्याकांड से जुड़ी कड़ियों को जोड़ेंगे।