4th October 2024

कानपुर पूर्वी डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाई देते हुए, व्यवस्थाओं का लिया जायजानोएडा में प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका की चुन्नी से गला दबा कर हत्या कर हो गया था फरारनोएडा सेक्टर 20 पुलिस की डीएलएफ मॉल के पास बदमाश के साथ हुई मुठभेड़, बदमाश हरौला में रहता है जिस पर लूट,चोरी, गैंगस्टर की धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं कब्जे से 3मोबाइल,मोटरसाइकिल सहित तमंचा बरामदनोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में अन्तर्राज्जीय वाहन चोर/ चैन स्नैचर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामदपुलिस मुड़भेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
देश
Trending

H3N2 वायरस के केस देश में बढ़ रहे:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक, राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी

बच्चे, बुजुर्ग, प्रेग्नेंट महिला रहें अलर्ट:अस्थमा, लिवर, हार्ट और डायबिटीज पेशेंट को ज्यादा खतरा

भारत में H3N2 वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि अभी तक देश में इस वायरस से 2 मोतें हो चुकी है, जिसमें पहली हरियाणा में और दूसरी मौत कर्नाटक में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बैठक आयोजित की। बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा कि “देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की। राज्यों को अलर्ट रहने और स्थिति की बारीकी से निगरानी करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। केंद्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है 

H3N2 वायरस से 1 मार्च को हुई पहली मौत
कर्नाटक में हासन जिले के अलुर तालुक के एक 82 साल के व्यक्ति की 1 मार्च को मृत्यु हो गई, जो भारत में H3N2 वायरस से मौत होने का पहला मामला है। वह बुखार, गले में खराश और खांसी से पीड़ित थे और उनमें इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) के लक्षण थे। हसन के जिला स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) डॉ शिवास्वामी डीएन ने बताया कि उन्हें 24 फरवरी को हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था और 1 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई।

हरियाणा में हुई H3N2 वायरस से दूसरी मौत
भारत में H3N2 वायरस से दूसरी मौत हरियाणा के 56 साल के व्यक्ति की हुई है, जो फेफड़े के कैंसर के रोगी थी। जनवरी में H3N2 वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था।

H3N2 वायरस के लक्षण सीजनल कोल्ड और कफ की तरह होते है। नीचे कुछ लक्षण लिखे जा रहे हैं, पढ़ें और सावधानी बरतें…

  • खांसी
  • नाक बहना या नाक बंद होना
  • गले में खराश
  • सिरदर्द
  • शरीर में दर्द
  • बुखार
  • ठंड लगना
  • थकान
  • दस्त
  • उल्टी
  • सांस फूलना

सवाल: H3N2 वायरस होने पर बुखार कितने दिनों में उतर जाता है?
जवाब:
 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का मानना है कि इन्फेक्शन के लक्षण पांच से सात दिनों तक बने रह सकते हैं। H3N2 से होने वाला बुखार तीन दिनों में उतर जाता है। लेकिन खांसी तीन हफ्ते से ज्यादा दिनों तक बनी रहती है।

सवाल: क्या सिर्फ कुछ लक्षणों को देखकर पता करना संभव है कि आपको H3N2 इंफ्लूएंजा हुआ है?
जवाब:
 नहीं, सिर्फ लक्षणों को देखकर कंफर्म नहीं किया जाता। ब्लड सैंपल और दूसरे कुछ टेस्ट लैब में किए जाते हैं, जो बता देते हैं कि आपको H3N2 हुआ है या कोई दूसरी बीमारी है।

सवाल: H3N2 को फैलने से कैसे रोका जाए?
जवाब: 
इन स्टेप्स को फॉलो कर आप H3N2 को फैलने से रोक सकते हैं…

  • सेल्फ हाइजीन को मैंटेन करें, यानी साफ-सफाई का ख्याल रखें।
  • खाना खाने से पहले, चेहरा, नाक और मुंह को छूने से पहले हाथ धोएं।
  • जिन लोगों को H3N2 इंफ्लूएंजा हुआ है या फिर काेई इन्फेक्शन है, उसके संपर्क में न आएं।
  • पॉकेट में सैनिटाइज रखें और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें।
  • हेल्दी खाना खाएं, ज्यादा से फल और सब्जी को अपने डाइट में करें शामिल।
  • सबसे जरूरी घर का ही खाना खाएं, स्ट्रीट फूड अवाइड करें।
  • खुद को हाइड्रेट रखें, लिक्विड इनेटक बढ़ाएं, पानी पीते रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close