16th March 2025

उत्तर प्रदेश

मुरादनगर : महाशिवरात्रि के अवसर पर सुराना मंदिर में रही श्रद्धालुओं की भीड़

रिपोर्ट : हैदर खान

महाशिवरात्रि पर मुरादनगर क्षेत्र के शिवालयों में जल अभिषेक करने वाले भक्तो का तांता लगा रहा। प्राचीन घुमेश्वर महादेव मंदिर सुराना मुरादनगर में जल अभिषेक करने वाले भक्तो की लगी लंबी लाइन हरिद्वार से कांवड़ मै जल लेकर आए पैदल कांवड़ियों का सर प्रथम जल अभिषेक हुआ अखिल भारतीय परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद कुमार मिश्रा ने प्रयागराज से त्रिवेणी का जल लेकर आए और प्राचीन घुमेश्वर महादेव मंदिर में जल अभिषेक किया। जल अभिषेक कर दूध, दही, बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि से भोले शंकर का अभिषेक किया तथा पूरे विधि विधान से परिवार सहित पूजा अर्चना की गई। परिवार व राष्ट्र व प्राणिमात्र के कल्याण की कामना की। आपको बता दे कि घुमेश्वर महादेव मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया था वहां की डेकोरेशन देखने लायक थी झूले, खेल-तामाशे व बच्चों के खेल-खिलौने आदि के बाजार सजे हुए थे जिसमें काफी भीड़ थी। भगत गण बोल बम बोल बम जय कारों के साथ लाइन लगाकर जल अभिषेक कर रहे थे इस व्यवस्था मै घुमेश्वर महादेव मंदिर कमेटी पूर्ण सहयोग कर रही थी पुलिस व्यवस्था बहुत अच्छी थी किसी भक्तगण को जल अभिषेक करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। लाला सुशील कुमार गोयल, अमरीश गोयल, रघुनंदन रस्तोगी, राकेश मोहन गोयल, राम किशन बंधु, जिला पंचायत सदस्य विकास यादव, पं यश शर्मा, गौरव मिश्रा, आकाश शर्मा, यतिदेव शर्मा, प्रमोद कौशिक, लाला राकेश कुमार गर्ग, महेश गर्ग, सोमदत्त शर्मा आदि गणमान्य जनो परिवार सहित भोले बाबा जल अभिषेक किया। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम, थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह तोमर व रावली चौकी इंचार्ज ने भी घुमेश्वर महादेव में जल अभिषेक किया वही दूसरी ओर गंग नहर समेत शहर के हर मंदिरों पर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबद थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close