16th March 2025

उत्तर प्रदेश

महर्षि यूनिवर्सिटी के एलुमनी मीट में बी प्राक ने अपने गीतों से बांधा समां झूमे लोग

पुराने साथियों की बाते सुन नम हुई आखें नए विद्यार्थियों के लिए यादगार बन गया ये दिन

नोएडा। सेक्टर-110 महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एलुमनी मीट 2025 में शनिवार को दर्शकों के बीच रात के बीच बी प्राक पहुंचे तो उन्होंने किसी और का हूं फिलहाल .. कि तेरा हो जाऊं.- क्या हम पर मरते हो’ गीत के साथ आगाज किया। इसके बाद ‘किसी और का हूं फिलहाल .. कि तेरा हो जाऊं,’ गीतों से युवाओं की नब्ज टटोलने की कोशिश की। बालीवुड के स्टार पंजाबी गायक बी प्राक के मंच पर आने से पहले युवाओं का जोश देखने लायक था, बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के बीच जैसे पहुंचे छात्र छात्राओं की तालियों की गड़गड़ाहट और जय गुरुदेव के नारे से पूरा माहौल गुंज उठा। इस एलुमनी मीट कार्यक्रम में हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे। मशहूर बॉलीवुड सिंगर ने अपनी शानदार लाइव प्रस्तुति दिल छू लेने वाले गाने और जबरदस्त परफॉर्मेंस से इस इवेंट को संगीतमय और मनोरंजक बना दिया। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और विद्यार्थी उनके लाइव कंसर्ट का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के दौरान बी प्राक ने महर्षि यूनिवर्सिटी की तारीफ की उन्होने कहा कि जैसा नाम वैसी शांत जगह कम ही देखने को मिलती है। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। संस्थान के अध्यक्ष अजय प्रकाश श्रीवास्तव एवं वाइस चांसलर प्रो डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने सभी के सहयोग की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए बडी संख्या में तैनात सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रों के अनुभवों को सुनने के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिससे वर्तमान विद्यार्थी प्रेरित हुए और उन्हें अपने करियर को बेहतर दिशा के लिए भी अपने सीनियर साथियों से सफलता के मंत्र भी प्राप्त हुए।

पूर्व छात्रों ने विश्वविद्यालय के मंच पर अपने अनुभवों और उपलब्धियों को साझा किया। पूर्व छात्रों ने विश्वविद्यालय से जुडी अपनी पुरानी यादें भी साझा की जिससे कई लोगों की आखें भी नम हो गई। इस अवसर पर पूर्व छात्रों के प्रति नए छात्रों के आंखों में उनके प्रति सम्मान देखने लायक था। डीन अकादमिक डॉक्टर तृप्ति अग्रवाल ने कहा विश्वविद्यालय अपने पूर्व छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करता है और इस आयोजन के माध्यम से उनके अनुभवों से वर्तमान विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा कार्यक्रम के दौरान संस्थान के अध्यक्ष अजय प्रकाश श्रीवास्तव, सदस्य, बोर्ड ऑफ गवर्नर, राहुल भारद्वाज, कुलपति, डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर ग्रुप कैप्टन ओपी शर्मा, प्रो (डॉक्टर) भानु प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी, वरुण श्रीवास्तव, डीन अकादमिक, डॉ तृप्ति अग्रवाल, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, संदीप शर्मा कार्यक्रम के संयोजक शिवम् यादव मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close