मुरादनगर : चोर ने मस्जिद से उड़ाए 32 हजार रूपए, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट : अबशार उलहक

गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में चोरी करने वाले शख्स ने धार्मिक स्थल तक को नही छोड़ा। मस्जिद में घुसकर इमाम के कमरे से चोर ने चोरी किए 32 हजार रूपए, पुलिस मामले की जांच में जुटी।
आपको बता दे कि कस्बा चौकी क्षेत्र में महमूदिया मस्जिद गली नंबर -2 चर्च कम्पाउंड का मामला है जहां मस्जिद के इमाम मौहम्मद आबिद का कहना है कि वो प्रतिदिन की तरह आज सुबह बच्चों को पढ़ने के लिए गए हुए थे। तभी मेरी गैर मौजूदगी में एक अज्ञात व्यक्ति मस्जिद में घुसा और उनके कमरे में कब्रिस्तान के चंदे के 32 हजार रूपए रखे हुए थे। चोर ने उन सभी पैसो पर हाथ साफ कर फरार हो गया। इमाम आबिद ने आकर जब रूपए कमरे में नही पाए गए तो सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए जिसमें पूरी घटना कैद थी। इमाम आबिद ने तुरंत चोरी के मामले की सूचना पुलिस को दी। वही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।