सेंट्रल नोएडा : दुकान में घुसकर चोरी करने वाले चोर के साथ हुई बिसरख पुलिस की मुठभेड़
रिपोर्ट : प्रदीप मिश्रा
सेंट्रल नोएडा : आज दिनांक 13.01.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा बीएलएस वर्ल्ड स्कूल के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी कि सामने से आती हुई एक सफेद रंग की ईको कार आती दिखाई दी जिसे रूकने का इशारा किया तो ईको सवार व्यक्ति नहीं रूके और कार को तेजी से भगाने लगे, संदिग्ध होने पर पीछा किया गया तो कार में सवार व्यक्तियों के द्वारा अपने पास लिए अवैध असलहों से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये जिनकी पहचान 1. शाहरूख पुत्र आरामोहम्मद निवासी सी 41 ब्लाक सिटी झुग्गी इन्द्रा विकास कालोनी डाक्टर मुखर्जी नगर दिल्ली स्थायी- कासी सालोन थाना प्रतापपुर जिला मेरठ उम्र करीब 24 वर्ष 2. आकाश त्यागी पुत्र प्रदीप त्यागी निवासी बिजोली थाना खरखोदा जिला मेरठ उम्र करीब 28 वर्ष के रूप में हुयी। घायल बदमाशो के पास से दिनांक 09.1.2025 को बाला जी किचन एक्यूपमेन्ट चिपियाना से चोरी की गई ईको कार रजिएन० यूपी 14 सीयू 5178 व 02 देशी तमंचे .315 बोर 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुए है। घायल बदमाशो से पूछताछ की गई तो बताया कि हमारे गिरोह के द्वारा दिनांक 09.01.2025 की रात्रि में श्री बाला जी किचन एक्यूपमेन्ट में घुसकर ईको कार व काफी सामान चोरी किया गया था। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। कार में सवार 4-5 बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। जिनकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।