26th December 2024

सेंट्रल नोएडा पुलिस ने किया खुलासा : फेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे व टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 10 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की हैसेंट्रल नोएडा खुलासा : स्कूटी से करते थे लाखो की चोरी थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे की सूझबूझ से पकड़े गए अन्तर्राज्यीय शातिर चोर,कब्जे से 7लाख 72हजार व जेवरात बरामदसेंट्रल नोएडा : गैंगस्टर एक्ट में 20,000 रूपये के ईनामी वांछित को फेज 3 पुलिस ने दबोचासेंट्रल नोएडा फेज3 : चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे एक्शन में एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कियाफेस 3 थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे का कड़ा एक्शन क्षेत्र में नशा बेचने वाले गांजा तस्कर को 2किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली के खंबे में उतरा करेंट 3 साल के मासूम की दर्द नाक मौत

रिपोर्ट अबशर उल हक

गाजियाबाद : यूपी के मुरादनगर स्थित झील वाली मस्जिद कॉलोनी में शुक्रवार शाम को विद्युत पोल का करंट लगने से तीन साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद गुस्साए कॉलोनी के लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया।

झील वाली मस्जिद कॉलोनी निवासी सुबारती उर्फ मोनी रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं, परिवार में पत्नी फरजाना, बेटा हुसैन (3) व चार माह के हजमा है, उनके घर से चंद कदमों की दूरी पर विद्युत पोल लगा हुआ है। शुक्रवार शाम करीब पौने सात बजे उनका बेटा हुसैन घर के बाहर खेल रहा था। खेलते समय विद्युत पोल में उतरे करंट ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया।

करंट लगते ही बच्चा वहीं बेहोश होकर गिर गया। कॉलोनी के लोगों ने बच्चे को बिजली के खंभे के पास पड़ा देखा तो सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी, फोन करके बिजली बंद कराई गई। इसके बाद बच्चे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है।

अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा
विद्युत पोल के करंट लगने से हुई बच्चे की मौत के बाद गुस्साए कॉलोनी के बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ हंगामा किया। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि बिजली के खंभे पर एक तार लटका हुआ है, जिसमें आए दिन करंट उतर जाता है। एक माह पहले विद्युत विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी। लेकिन शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की।

कॉलोनी के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हंगामा बढ़ने की सूचना पर एसीपी नरेश कुमार व थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को समझाकर शांत कराया। एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि मामले में तहरीर आती है तो रिपोर्ट दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओ एसपी यादव का कहना है कि झील वाली मस्जिद के पास सीमेंट का पोल लगा है, पोल में कैसे करंट आया, इसकी जांच कराई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close