पी कर लुढ़कने पर पुलिस छोड़ेगी घर, क्या ना करे शराब का सेवन करके गाड़ी चलाई तो कटेगा भरी चलान
नए साल के जश्न की निगरानी ड्रोन से करेगी पुलिस, 250 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
नोएडा : नए साल का जश्न सेक्टर 18 और गार्डन गैलेरियां मॉल में मनाया जायेगा। करीब डेढ लाख से अधिक लोगो की आने की उम्मीद, पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच नए साल की जश्न की तैयारी पुलिस ने पूरी कर ली है 250 से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे जिसमे 50 महिला पुलिसकर्मी भी रहेंगी शामिल। सभी जगह ड्रोन और कैमरे से भी निगरानी की जायेगी, शहर में जायदा तर लोग नए साल पर पब, बार वा मॉल में खरीदारी के लिए भी आते हैं जीआईपी मॉल और गार्डन गैलेरिया में 25000 से अधिक लोग पार्टी करने पब और बार में आने की उम्मीद है। इस बार पुलिस की तरफ से बार प्राइवेट कैब वा एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई है जायदा पीने के बाद होश खो बैठे लोगो को उनके घर तक पहुंचाया जा सके। तबीयत खराब हुई तो एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जाएगा, सड़क पर या अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाने के लिए क्रेन और फायर टेंडर की भी तैनाती की गई है डीसीपी हरीश चंद्र का कहना है कि नए साल के जशन के दौरान पुलिस रहेगी अलर्ट, सरकारी गाइडलाइंस व सुरक्षा मानकों का पालन कराए जायेंगे भीड़भाड़ वाली जगह पर महिला सुरक्षा की भी होगी तैनाती।