
बरेली। प्रेमनगर थाना पुलिस ने ससुराल में आग लगाकर जान-माल के नुकसान का प्रयास करने वाले आरोपी राजीव गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। राजीव पर अपने साले गौरव सक्सेना के घर में जान से मारने की नीयत से आग लगाने का आरोप है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
घटना सनराइज कॉलोनी की है, जहां नई बस्ती ब्राह्मपुर निवासी गौरव सक्सेना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बहनोई राजीव ने उसके घर में आग लगाई, जिससे दो बाइक, एक स्कूटी जलकर राख हो गईं और घर का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। गौरव का आरोप है कि राजीव ने पूरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की नीयत से यह हरकत की।
पड़ोसी के घर की सीसीटीवी फुटेज में राजीव गौड़ को स्कूटी से उतरकर पेट्रोल निकालते और गैलरी में आग लगाते साफ देखा गया। इसी आधार पर प्रेमनगर पुलिस ने उसे राजेंद्र नगर निगम पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
पत्नी से नाराजगी में ससुराल को बनाया निशाना
पूछताछ में राजीव ने कबूल किया कि वह अपने ससुरालवालों से नफरत करता है और पत्नी से भी रिश्ते तनावपूर्ण हैं। उसने बताया कि बीस साल पहले उसने गौरव सक्सेना की बहन से प्रेम विवाह किया था। दोनों की दो बेटियां हैं और वह कॉस्मैटिक का सामान बेचने का काम करता है। करीब पांच साल से पति-पत्नी के बीच झगड़े हो रहे हैं।
राजीव ने पुलिस को बताया कि जब भी पत्नी से उसका झगड़ा होता है, उसके मायके वाले पत्नी का पक्ष लेते हैं। पत्नी अपने मायकेवालों से अधिक लगाव रखती है। इसी बात से नाराज होकर उसने ससुराल को नुकसान पहुंचाने का फैसला किया। चूंकि वह पत्नी से सीधे बदला नहीं ले सकता था, इसलिए मायके को निशाना बनाया ताकि पत्नी को मानसिक पीड़ा हो।
राजीव को उम्मीद नहीं थी कि उसकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी। पुलिस ने राजीव के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल
भेज दिया है।