1st May 2025

उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किया महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम का औचक निरीक्षण

Published by धर्मेंद्र शर्मा

गाजियाबाद।( दीपक मिश्रा) :जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मंगलवार को नया बस अड्डा के पास स्थित महामाया स्पार्ट्स स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ सीडीओ अभिनव गोपाल भी साथ रहे। जिलाधिकारी ने गाजियाबाद एथलीट क्लब के सदस्यों को साथ लेकर स्टेडियम का सघन रूप से निरीक्षण करते हुए कमियों को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने स्वीमिंग पूल, क्रिकेट ग्राउंड, मिट्टी से बनाए जा रहे ट्रैक का निरीक्षण करते हुए कहा कि यहां की व्यवस्था को जल्द दुरुस्त किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाक्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई छुट्टी पर थीं। उनकी अनुपस्थिति में जिलाधिकारी ने अटैंडेंटस रजिस्टर चैक किया और वहां नियुक्त कर्मचारियों के बारे में एक-एक कर पूछा। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्टेडियम के जीर्णोद्धार को लेकर फाइलों को अपने कार्यालय में तलब किया है। निरीक्षण के दौरान गाजियाबाद एथलीट क्लब के सत्य यादव व कोच राजेन्द्र यादव भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने गाजियाबाद एथलीट क्लब के सदस्यों को आश्वस्त किया कि महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम की कमियों को दूर करने के लिए जल्द ही गाजियाबाद स्पोर्ट्स कल्याण समिति की बैठक बुलाई जाएगी और प्रस्तावों के आधार पर कार्यों को पूण कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close