गौतमबुद्धनगर में अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के तहत 24 स्थानों पर मॉक ड्रिल, स्कूलों में बच्चों को आपदा से बचाव की दी जानकारी
Published by धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा :गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को जिले के 24 विभिन्न स्थानों, विशेष रूप से स्कूलों में मॉक/इवैक्युएशन ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन, विशेषकर बच्चों को आपदा की स्थिति में जागरूक करना और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षित करना था।
स्कूलों में आपदा से निपटने का प्रशिक्षण
ड्रिल के दौरान विद्यालयों के स्टाफ और छात्रों को भूकंप, एलपीजी गैस लीक और अन्य आपदाओं के दौरान क्या करें और क्या न करें, इस बारे में विस्तार से बताया गया। अग्निसुरक्षा से संबंधित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिससे बच्चों में जागरूकता को रचनात्मक तरीके से बढ़ाया जा सके।
उद्योग और कंपनियों में भी ड्रिल
सिर्फ शैक्षणिक संस्थानों में ही नहीं, बल्कि सैमसंग डिस्प्ले सेक्टर-81 सहित कई औद्योगिक इकाइयों में भी फायर ड्रिल कराई गईं। इस दौरान डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने भी सैमसंग परिसर में ड्रिल में भाग लिया और कर्मचारियों को आपात स्थितियों में सही प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित किया।
प्रमुख स्थान जहां आयोजन हुए:
इस व्यापक अभियान के तहत मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, रायन इंटरनेशनल स्कूल, श्रीराम मिलेनियम स्कूल, एपीजे स्कूल ग्रेटर नोएडा, पंचशील ग्रीन-II, मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ग्रजियानों ट्रांसमिशनयोनी इंडिया, योटा डाटा सेंटर, और जीडी गोयनका स्कूल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में मॉक ड्रिल और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जनहित में सुरक्षा का संदेश
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को आपदा प्रबंधन, विशेषकर अग्निकांड की स्थिति में सुरक्षित निकासी और आग बुझाने के उपायों के प्रति जागरूक करना है। मीडिया सेल द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान में और भी संस्थानों को शामिल किया जाएगा।