26th April 2025

उत्तर प्रदेश

फोर्टिस अस्पताल के शौचालय में रेडियोलॉजिस्ट असिस्टेंट की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Published by धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा: फोर्टिस अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट असिस्टेंट के रूप में कार्यरत संजीव कुमार की सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गाजियाबाद के विजय नगर निवासी संजीव सुबह ड्यूटी पर अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक, करीब सुबह छह-सात बजे वह शौचालय गया, लेकिन देर तक बाहर नहीं निकला। कर्मचारियों ने जब दरवाजा खोला, तो वह शौचालय में अचेत अवस्था में पड़े मिले। उपचार के लिए ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अस्पताल परिसर में काफी देर तक हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि संजीव की मौत सुबह छह बजे ही हो गई थी, लेकिन उन्हें सूचना सुबह 11 बजे दी गई। उन्होंने मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई और न्याय की मांग की।

संजीव के परिजनों का कहना है कि वह बिलकुल स्वस्थ था और उसे कोई बीमारी नहीं थी। ऐसे में शौचालय में अचानक मौत होना उन्हें संदेहास्पद लग रहा है। परिजनों ने यह भी बताया कि संजीव करीब आठ वर्षों से फोर्टिस अस्पताल में कार्यरत था और उसका व्यवहार सभी के साथ सहज था।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

अस्पताल प्रबंधन ने जताई संवेदना, सहयोग का भरोसा

फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संजीव एक कंपनी के माध्यम से संविदा पर कार्यरत कर्मचारी थे और उनकी ड्यूटी सुबह आठ बजे समाप्त हो गई थी। प्रबंधन ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत शव को पुलिस को सौंप दिया गया है और जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग किया जा रहा है। इस कठिन समय में अस्पताल ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, जबकि परिजन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close