30th April 2025

देश

मिक्स मार्शल आर्ट में बानी ने जीता रजत पदक

Published by धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा। पटपड़गंज, दिल्ली में वन पंच क्लब ट्रस्ट द्वारा आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट फाइट नाइट किक बॉक्सिंग जूनियर फाइट में भारत की छह वर्षीय प्रतिभागी बानी जैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। इस प्रतियोगिता में बानी ने इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया।

बानी जैन की इस सफलता पर उनके पिता, अर्पित जैन ने खुशी जताते हुए कहा कि उनकी बेटी की इस उपलब्धि के पीछे कोच रघुनन्दन कश्यप का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा, “रघुनन्दन कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में बानी ने कठिन प्रशिक्षण लिया और आज उसका परिणाम हमारे सामने है। हम उनके आभारी हैं।”

आयोजकों के अनुसार, इस फाइट नाइट का आयोजन रशियन खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और भारत-रूस के बीच खेल जगत में सहयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था। इस आयोजन में रूस की आठ वर्षीय खिलाड़ी मिकेलिना मिरोशकीना ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा रूस के एलेक्सेन्कोव सेमन और एलेक्जेंडर ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया और दमदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के दौरान कई रूसी अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया था। अतिथियों में खेल जगत से जुड़ी अनेक प्रमुख हस्तियां शामिल थीं, जिन्होंने इस आयोजन की जमकर सराहना की। अतिथियों ने इसे भारत और रूस के बीच खेल संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक अनोखा प्रयास बताया।

आयोजन के दौरान युवा खिलाड़ियों ने शानदार मुकाबले प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस प्रतियोगिता ने न केवल खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव प्रदान किया, बल्कि विभिन्न संस्कृतियों के बीच आपसी समझ और दोस्ती को भी बढ़ावा दिया।

वन पंच क्लब ट्रस्ट के आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की योजना की घोषणा की, ताकि भारत के युवा खिलाड़ियों को वैश्विक मंच पर आगे बढ़ने के अधिक अवसर मिल सकें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close