नोएडा: मोबाइल चोरी और लूट करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 4 फोन और हथियार बरामद
Published by धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा ( धर्मेंद्र शर्मा): थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिषेक (20 वर्ष) और सोनू कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी और छीने गए 4 मोबाइल फोन, दो अवैध चाकू तथा घटना में प्रयुक्त आर-15 मोटरसाइकिल (नंबर यूपी 16 डीयू 6342) बरामद की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई आज सुबह स्थानीय खुफिया जानकारी और गुप्त सूचना के आधार पर की गई। दोनों अभियुक्तों को एफएनजी सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये अपराधी एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर घूमकर राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने और चोरी करने की घटनाओं में शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्त चोरी या छीने गए मोबाइल फोन को मजबूरी का हवाला देते हुए सस्ते दामों पर राहगीरों को बेचते थे।
पुलिस द्वारा बरामद मोटरसाइकिल को ई-चालान ऐप के माध्यम से जांचने पर पता चला कि वह अभिषेक की माता के नाम पंजीकृत है। दोनों अभियुक्त इसी मोटरसाइकिल का उपयोग कर वारदातों को अंजाम देते थे। अभियुक्त अभिषेक मूल रूप से फतेहपुर का निवासी है और वर्तमान में सैक्टर 66, मामूरा में किराए पर रहता है, जबकि सोनू कुमार बरेली का निवासी है और सैक्टर 66 में ही रहता है।
थाना सैक्टर 63 में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा संख्या 170/2025, धारा 317(5) बीएनएस तथा 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद सामान में विभिन्न कंपनियों के 4 मोबाइल फोन, आर-15 मोटरसाइकिल और दो अवैध चाकू शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है ताकि उनके अन्य अपराधों और संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके। नोएडा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।