नोएडा में डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर दलित प्रेरणा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
Published by धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) नोएडा श्री रामबदन सिंह ने आगामी डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर दलित प्रेरणा स्थल पर जाकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी रामबदन सिंह ने आयोजनकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। भीड़ नियंत्रण, वाहन पार्किंग तथा रूट मैप को लेकर विस्तृत संवाद करते हुए उन्होंने आयोजन समिति को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो।
डीसीपी ने पुलिस अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त संख्या में नागरिक पुलिस तथा यातायात पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने और हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने का आदेश भी दिया।
निरीक्षण के समय एडीसीपी नोएडा श्री सुमित कुमार शुक्ला, एसीपी-2 नोएडा श्री विवेक रंजन राय, एसीपी यातायात नोएडा श्री पवन कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से स्थल का भ्रमण किया और कार्यक्रम को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए रणनीति तय की।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने जनता से भी अपील की है कि वे कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें और सहयोग करें, जिससे डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से संपन्न हो सके।