मेरठ: भाजपा नेता के होटल पर रेड लग्जरी कारों में आते थे जुआरी,31 गिरफ्तार, 17 लाख रुपये बरामद
Published by चमन सिंह

मेरठ। दादरी गांव में भाजपा नेता अंकित मोतला के होटल ‘राजरानी’ में आधी रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईफाई कैसीनो का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान होटल में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से 31 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस को 17 लाख 1050 रुपये नकद, 21 लग्जरी गाड़ियां, 35 मोबाइल फोन, ताश के 26 पैकेट और एक कैलकुलेटर बरामद हुआ। इस मामले में होटल मालिक भाजपा नेता अंकित मोतला समेत 33 लोगों के खिलाफ दौराला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल अंकित मोतला फरार है। बता दें कि अंकित मोतला की मां उर्मिला वर्तमान में वार्ड नौ से जिला पंचायत सदस्य हैं।
सूत्रों के अनुसार, देर रात एसएसपी विपिन ताड़ा को सूचना मिली थी कि दादरी गांव के बाहर एक होटल में बड़े स्तर पर जुआ चल रहा है और स्थानीय पुलिस भी इसमें मिली हुई है। इसके बाद एसएसपी ने एसपी क्राइम और सीओ दौराला के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। रात करीब एक बजे होटल पर छापा मारा गया।
छापेमारी के समय होटल में भारी भगदड़ मच गई। कई लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर 31 लोगों को दबोच लिया। इस दौरान होटल मालिक अंकित मोतला और एक अन्य सहयोगी तरुण मौके से फरार हो गए।
एसएसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में दौराला इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर, दादरी चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
हर दिन चलता था करोड़ों का जुआ
जानकारी के मुताबिक, इस होटल में रोजाना करीब एक करोड़ रुपये तक का जुआ खेला जा रहा था। सुबह से रात तक लग्जरी गाड़ियां होटल के पास रुकती थीं। जुआरियों की सुविधा के लिए खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई थी। हाल ही में होटल में एक नया एसी रूम तैयार किया गया था, जिसमें जुआ चलता था।
स्थानीय ग्रामीणों को भी काफी समय से होटल की गतिविधियों पर शक था, लेकिन पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई ने सबको चौंका दिया। पुलिस अब फरार भाजपा नेता अंकित मोतला और अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।