इंस्टाग्राम पर बनाया जाल, लग्जरी कारें हड़पीं: मथुरा में ठग गिरोह का सरगना गिरफ्तार
Published by धर्मेंद्र शर्मा

मथुरा में साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इंस्टाग्राम के जरिए किराए पर टैक्सी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने मंगलवार सुबह गोकुल बैराज से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सात लग्जरी कारें बरामद की हैं। फिलहाल गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 23 मार्च को थाना हाईवे क्षेत्र के पन्ना पोखर स्थित गोपाल नगर निवासी आशीष ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर स्थित गोकुलधाम निवासी वरुण ने इंस्टाग्राम पर ‘ओरी कार’ नाम से एक पेज बना रखा था। इसी पेज के जरिए वरुण ने आशीष के चाचा लोकेश से संपर्क किया और उनकी इनोवा क्रिस्टा कार को किराए पर लगाने का झांसा दिया। वरुण ने लोकेश को प्रत्येक माह 40 हजार रुपये देने का वादा किया था।
लोकेश आरोपी की बातों में आकर अपनी इनोवा कार उसे सौंप दी। कार लेने के कुछ ही दिनों बाद वरुण ने अपना इंस्टाग्राम पेज और मोबाइल नंबर बंद कर दिया। जब लोकेश को संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी आशीष को दी। दोनों ने मिलकर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही साइबर टीम ने जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मंगलवार सुबह गोकुल बैराज के पास से वरुण को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान वरुण ने कबूला कि वह इंस्टाग्राम पर फर्जी पेज बनाकर लोगों से कारें किराए पर लेता और फिर उन्हें ठग लेता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सात लग्जरी कारें बरामद की हैं, जिनमें इनोवा क्रिस्टा समेत अन्य महंगी गाड़ियां शामिल हैं।
एसएसपी ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को ठगा है और कारों को कहां-कहां खपाया गया है। वरुण के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।