बिसरख पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पति और भाभी को किया गिरफ्तार
Published by धर्मेंद्र शर्मा

सेंट्रल नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा): थाना बिसरख पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर मामले में पति और उसकी भाभी को गिरफ्तार किया है। लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डबल पुलिया के पास, पुराना हैबतपुर से राजकुमार और सावित्री को पकड़ा। दोनों आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 85/2025 धारा 85 और 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2012 में राजकुमार पुत्र रतीपाल की शादी आरती से हुई थी, जो उसकी दूसरी पत्नी थी। शादी के बाद से ही राजकुमार और उसकी भाभी सावित्री, आरती को पसंद नहीं करते थे और उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। आरती स्वयं अपने मकान में रहने वाले किरायेदारों के लिए खाना बनाकर गुजर-बसर करती थी, जबकि कभी-कभी मायके से भी उसे आर्थिक मदद मिलती थी।
घटना का दर्दनाक मोड़ तब आया जब दिनांक 3 अप्रैल 2025 को आरती ने अपने पति और भाभी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। विरोध करने पर दोनों ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए कहा कि “अगर रहना है तो ऐसे ही रहो वरना अपने बच्चों के साथ मर जाओ।”
इस अमानवीय व्यवहार से आहत होकर आरती ने अपने दो मासूम बच्चों — छह वर्षीय सोहानी और चार वर्षीय रोहान के साथ 4 अप्रैल 2025 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस को घटना की सूचना वादी द्वारा दी गई, जिसके आधार पर थाना बिसरख में मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल जांच शुरू की गई। गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अगले ही दिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है:
- राजकुमार पुत्र रतीपाल, निवासी ग्राम पुरेधिगई का पुरवा, थाना फुर्सतगंज, जिला अमेठी; वर्तमान पता जगदम्बा इंकलेव, पुराना हैबतपुर, थाना बिसरख, जिला गौतमबुद्धनगर; उम्र करीब 35 वर्ष।
- सावित्री पत्नी राजाराम, निवासी ग्राम पुरेधिगई का पुरवा, थाना फुर्सतगंज, जिला अमेठी; हाल निवासी जगदम्बा इंकलेव, पुराना हैबतपुर, थाना बिसरख, जिला गौतमबुद्धनगर; उम्र करीब 35 वर्ष।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई प्रचलित है।