14th April 2025

उत्तर प्रदेश

नोएडा फेस 1 क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अवैध चाकू और हथौड़ी बरामद

Published by धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा): थाना फेस-1 पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी नूरउल्ला हैदर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक अवैध चाकू और एक हथौड़ी के साथ पकड़ा है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 04 अप्रैल 2025 को वादी की तहरीर पर मुकदमा संख्या 127/2025 धारा 103/61(1) बीएनएस के तहत थाना फेस-1 में अभियुक्त नूरउल्ला हैदर पुत्र स्वर्गीय गुलाम हैदर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद दिनांक 05 अप्रैल को अभियुक्त को पूछताछ के लिए थाना लाया गया, जहां पूछताछ और साक्ष्य संकलन के बाद उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। नूरउल्ला हैदर ने बताया कि वह पिछले दस वर्षों से बेरोजगार था, जबकि उसकी पत्नी एनएमसी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। इसी कारण दोनों के बीच अक्सर पारिवारिक विवाद होते थे। अभियुक्त के अनुसार, 04 अप्रैल की रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद उसने सोची-समझी योजना के तहत अपनी सोती हुई पत्नी की गर्दन पर चाकू से वार किया और फिर कमरे में रखी हथौड़ी से उसके सिर व चेहरे पर हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी पत्नी की मौत हो गई।

पुलिस ने मौके से एक अवैध चाकू और एक हथौड़ी बरामद की है, जिन्हें घटना में प्रयुक्त किया गया था। अभियुक्त नूरउल्ला हैदर (उम्र 53 वर्ष) नोएडा के सेक्टर-15, थाना फेस-1 क्षेत्र का निवासी है।

फेस-1 थाना पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य पुख्ता हैं और अन्य कानूनी कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस ने नागरिकों से आह्वान किया है कि घरेलू विवादों को बातचीत और समाधान से सुलझाएं तथा किसी भी प्रकार की हिंसक प्रवृत्ति से बचें। थाना फेस-1 पुलिस आगे भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरत रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close