14th April 2025

उत्तर प्रदेश

नोएडा के महादेव अपार्टमेंट माता के जागरण में भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

Published by धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा):सेक्टर-73 स्थित महादेव अपार्टमेंट में शनिवार रात भव्य जागरण का आयोजन किया गया। मां अंबे भक्ति कीर्तन मंडली द्वारा आयोजित इस जागरण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तिभाव से सराबोर इस कार्यक्रम में देर रात तक माता के जयकारे गूंजते रहे।

जागरण की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां दुर्गा के समक्ष पुष्प अर्पण से हुई। इसके बाद भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए। ‘जय-जय मां’, ‘ऊंचा भवन रंगीला’, ‘जिसके सिर पर हाथ हो तेरा नाथ उसे फिर कैसा डर है’, ‘आज तेरा जगराता माता’, और ‘जगमग ज्योति करती पावन ज्योति’ जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भजनों की मधुर धुनों पर श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूमने लगे।

कार्यक्रम में कलाकारों ने ‘रण में कूद पड़ी महाकाली’ गीत पर अपनी विशेष प्रस्तुति दी, जिसने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। इस दौरान आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं, जिनमें मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का जीवंत चित्रण किया गया। झांकियों के दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और माता रानी के जयकारे लगाने लगे।

रातभर चले इस जागरण के बाद सुबह विधिवत हवन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति देकर सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान भक्ति मंडली के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को माता रानी के आशीर्वाद का महत्व बताते हुए कहा कि सच्चे मन से भक्ति करने पर मां अंबे हर कष्ट हर लेती हैं।

समापन पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में अपार्टमेंट समिति और स्थानीय निवासियों ने भी सक्रिय योगदान दिया। श्रद्धालुओं ने इस भव्य जागरण के आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close