पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नए सुरक्षा संरचनाओं का लोकार्पण यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा किया गया
Published by धर्मेंद्र शर्मा

गौतमबुद्धनगर। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, श्री प्रशांत कुमार ने कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में महिला सुरक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नवनिर्मित पिंक बूथों, पुलिस चौकी, वीडियो-वॉल और बहुउद्देश्यीय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक श्री तेजपाल नगर और श्री धीरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और यामाहा मोटर ग्रुप के कॉर्पोरेट निदेशक श्री नागाशिमा अत्सुशी सान सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
महिला सुरक्षा के लिए पिंक बूथ
नोएडा जैसे हाईटेक शहर में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 11 नए पिंक बूथों का निर्माण किया गया है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि महिलाएं इन बूथों पर बेझिझक शिकायत दर्ज करा सकती हैं और त्वरित सहायता प्राप्त कर सकती हैं। ये बूथ सेक्टर-104, सेक्टर-52, गौर सिटी मॉल, मीहिर भोज कॉलेज, गलगोटिया कॉलेज सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थापित किए गए हैं।
वीडियो-वॉल: अपराध नियंत्रण में नया कदम
गौतमबुद्धनगर के 26 थानों में अत्याधुनिक वीडियो-वॉल प्रणाली का उद्घाटन किया गया, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी और डिजिटल साक्ष्य संग्रहण में सहायता मिलेगी। यह स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अत्याधुनिक भवनों का उद्घाटन
पुलिसकर्मियों के मनोबल और कल्याण हेतु गौतमबुद्धनगर पुलिस लाइन में नवनिर्मित अत्याधुनिक भवन का भी लोकार्पण किया गया। इस भवन से पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और कार्य दक्षता में सुधार होगा।
पुलिसकर्मियों का सम्मान
समारोह में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डीसीपी मुख्यालय श्री रवि शंकर निम, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, प्रभारी निरीक्षक श्री विंध्याचल तिवारी समेत कई अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।
समाज और पुलिस का सहयोग
यामाहा ग्रुप के सहयोग से इन संरचनाओं का निर्माण किया गया, जिससे पुलिस और उद्योग जगत के बीच साझेदारी को बल मिला। पुलिस महानिदेशक ने अन्य कॉर्पोरेट समूहों से भी पुलिसिंग में सहयोग की अपील की।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित सामाजिक संगठनों और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस स्मार्ट, सशक्त और जनहितकारी पुलिसिंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।