नोएडा सेक्टर 18 के कृष्ण अपरा प्लाजा में लगी भीषण आग, 5 से 6 लोग घायल बताए जा रहे
Published by धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा के सेक्टर 18 स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा मार्केट में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही सैकड़ों लोग बाजार से बाहर भागे, जबकि कुछ लोगों को जान बचाने के लिए इमारत से कूदना पड़ा। इस घटना में कई लोग घायल हो गए।
कैसे लगी आग?
सूत्रों के अनुसार, आग ग्राउंड फ्लोर की एक दुकान में लगी और देखते ही देखते पूरे कॉम्प्लेक्स में धुआं फैल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों की स्थिति
बचाव के दौरान तीन युवकों ने जान बचाने के लिए 12 फीट ऊंचाई से छलांग लगा दी, जिससे एक युवक के पैर में कांच लग गया, जबकि दूसरे को छाती में गंभीर चोटें आईं। दमकल कर्मियों और पुलिस ने शीशे तोड़कर अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। अब तक करीब 10 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि कुछ लोग अभी भी इमारत की बालकनी में खड़े होकर मदद की गुहार लगा रहे हैं।
दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
स्थिति अब नियंत्रण में
बचाव अभियान अभी भी जारी है, और पुलिस मौके पर निगरानी कर रही है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में भय का माहौल है, और सुरक्षा उपायों की मांग उठ रही है।