सलमान खान और संजय दत्त फिर करेंगे साथ काम, देहाती एक्शन फिल्म की घोषणा

बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। शनिवार, 29 मार्च को संजय दत्त ने सलमान खान के साथ एक नई एक्शन फिल्म पर काम करने की पुष्टि की। हाल ही में सलमान खान ने एक प्रेस मीट में खुलासा किया कि वह संजय के साथ एक बड़ी ‘देहाती’ एक्शन फिल्म में काम करेंगे। दोनों अभिनेताओं ने इससे पहले रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘साजन’ और कॉमेडी फिल्म ‘चल मेरे भाई’ में साथ काम किया था।
संजय दत्त ने की ‘सिकंदर’ की तारीफ
संजय दत्त शनिवार को मुंबई में अपनी आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए। इस मौके पर बात करते हुए उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर की जमकर तारीफ की, जो 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। संजय दत्त ने कहा, “ट्रेलर सुपरहिट है। सलमान मेरा छोटा भाई है। मैं हमेशा उसके लिए प्रार्थना करता हूं। भगवान ने उसे बहुत कुछ दिया है। ‘सिकंदर’ एक सुपरहिट फिल्म होगी।”
सलमान के साथ काम करने पर जाहिर की खुशी
संजय दत्त ने सलमान खान के साथ 25 साल बाद काम करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “हां, हम साथ काम कर रहे हैं। ‘साजन’ और ‘चल मेरे भाई’ के बाद आप हमारा ‘टशन’ देखेंगे। यह एक एक्शन फिल्म है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं 25 साल बाद अपने छोटे भाई के साथ काम कर रहा हूं।” इससे पहले सलमान खान ने भी मुंबई में प्रेस से बात करते हुए फिल्म के बारे में कहा था, “‘सिकंदर’ के बाद मैं एक और बड़ी फिल्म कर रहा हूं, जिसमें अगले स्तर का एक्शन होगा। मेरा मतलब है देहाती एक्शन। मैं इसे इंडस्ट्री में अपने बड़े भाई संजय दत्त के साथ कर रहा हूं।”
‘द भूतनी’ की कहानी
पहले खबर आई थी कि सलमान और संजय दत्त मध्य पूर्व में फिल्माई गई एक अमेरिकी थ्रिलर में नजर आएंगे। वहीं, बात करें ‘द भूतनी’ की तो यह एक हॉरर-कॉमेडी है, जो एक भूतिया पेड़ के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में संजय दत्त एक भूत-शिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि मौनी रॉय फिल्म में ‘भूतनी’ का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।