30th March 2025

उत्तर प्रदेश

मेरठ सौरभ हत्याकांड: शोक सभा में उमड़ा जनसैलाब, फांसी की उठी मांग

रिपोर्ट : दीपक मिश्रा

मेरठ के ब्रह्मपुरी में बुधवार को सौरभ हत्याकांड को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। सौरभ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सौरभ की मां और भाई की आंखें छलक पड़ीं। परिवार के साथ पूरे क्षेत्र में गम और आक्रोश का माहौल देखने को मिला।

वायरल वीडियो में आरोपी की मस्ती, बढ़ा लोगों का गुस्सा

सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला और उसकी प्रेमिका मुस्कान रस्तोगी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों 14 मार्च को होली के दिन रंग में सराबोर होकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि दोनों नशे में धुत थे।

वायरल वीडियो में मुस्कान जमीन पर गिरती हुई दिख रही है और साहिल उसे संभालने की कोशिश कर रहा है। इसी दौरान साहिल भी लड़खड़ाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में दोनों की हरकतों को देखकर लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सभी वीडियो को जांच में शामिल किया जा रहा है।

हत्या के बाद घूमने गए थे शिमला और कसोल

जांच में खुलासा हुआ है कि सौरभ की हत्या के बाद साहिल और मुस्कान शिमला, मनाली और कसोल घूमने चले गए थे। वायरल वीडियो भी कसोल का बताया जा रहा है, जिसमें मुस्कान साहिल की बाहों में लिपटकर डांस कर रही है। दोनों की बेफिक्र हरकतें देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि हत्या के बाद भी उनके चेहरे पर कोई पछतावा नहीं था।

कैंडल मार्च में उमड़ा जनसैलाब, फांसी की मांग

मंगलवार को सौरभ की आत्मा की शांति के लिए ब्रह्मपुरी में कैंडल मार्च निकाला गया। हाथ में मोमबत्ती और सौरभ की तस्वीर लेकर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। गौरीपुरा चौकी तक निकाले गए इस मार्च में सौरभ के परिवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

इस दौरान “सौरभ के हत्यारों को फांसी दो” के नारे गूंजते रहे। मेरठ व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने कहा कि सौरभ की हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई है। कानून को ऐसी सख्त सजा देनी चाहिए कि भविष्य में कोई इस तरह की वारदात करने की हिम्मत न कर सके।

साहिल से मिलने जेल पहुंची नानी

बुधवार को साहिल की नानी उससे मिलने के लिए जेल पहुंची। वह साहिल के लिए कपड़े और नमकीन लेकर आई थी। गौरतलब है कि साहिल और मुस्कान को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं।

जांच जारी, सख्त कार्रवाई की मांग

पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच तेजी से चल रही है। एसपी सिटी ने बताया कि सभी साक्ष्यों को गहनता से परखा जा रहा है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए मजबूत चार्जशीट तैयार की जाएगी। वहीं, सौरभ के परिवार और स्थानीय लोगों ने हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close