यूपी के शिक्षक और कर्मचारियों को मार्च माह का वेतन 30 मार्च के पहले देने की मांग की गई है, सीएम योगी को लिखा पत्र
ब्यूरो रिपोर्ट

लखनऊ, 26 मार्च 2025 — उत्तर प्रदेश के शिक्षक और कर्मचारी संगठनों ने ईद और चैत्र नवरात्र से पहले वेतन भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने वेतन जल्द जारी करने के लिए आदेश की मांग की है ताकि प्रदेश के लाखों शिक्षक-कर्मचारी त्योहारों को आर्थिक बाधा के बिना मना सकें।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं और 31 मार्च या एक अप्रैल को ईद पड़ रही है। इन दोनों त्योहारों का हिंदू और मुस्लिम समाज के लिए विशेष महत्व है। ऐसे में मार्च का वेतन समय से पहले देने का आदेश जारी किया जाना चाहिए ताकि सभी शिक्षक-कर्मचारी त्योहार को खुशी से मना सकें।
संगठन के प्रांतीय सचिव दिलीप चौहान ने यह भी मांग की कि परिषदीय विद्यालयों में पहले की तरह अलविदा जुमे पर अवकाश घोषित किया जाए। इससे संबंधित शिक्षक-कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी अलविदा जुमे पर अवकाश दिया जाता रहा है, और इस परंपरा को बनाए रखना उचित होगा।
उधर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने भी ईद से पहले वेतन भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि वित्तीय नियमावली के तहत महीने के आखिरी दिन अवकाश पड़ने पर वेतन एडवांस में दिया जा सकता है। पहले भी इस परंपरा का पालन किया गया है, इसलिए इस बार भी वेतन समय से पहले जारी किया जाना चाहिए।
द्विवेदी ने यह भी मांग की कि यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य, जो 19 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलना है, उसे 31 मार्च को ईद के कारण स्थगित किया जाए। उन्होंने कहा कि त्योहार के मौके पर शिक्षकों को काम से छूट देकर उन्हें पर्व मनाने का अवसर दिया जाना चाहिए।
दोनों संगठनों ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए जल्द सकारात्मक निर्णय लेगी।