सूरजपुर:अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी में लिप्त 03 अभियुक्त गिरफ्तार, गांजा, शराब, हथियार व बलेनो कार बरामद
रिपोर्ट धर्मेंद्र शर्मा

सेंट्रल नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा)— थाना सूरजपुर पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा, 36 बोतल गैरप्रांत की अंग्रेजी शराब, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बलेनो कार, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस की सर्विलांस टीम और सीडीटी टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- अमन पुत्र सतपाल — निवासी ग्राम साकीपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर; उम्र 20 वर्ष।
- नीतीश सिंह सैंगर पुत्र विश्राम सिंह — निवासी ग्राम हरपालपुर, थाना हरपालपुर, जिला छतरपुर, मध्यप्रदेश; वर्तमान पता थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर; उम्र 22 वर्ष।
- सौरभ पुत्र देवेन्द्र — निवासी ग्राम डाबरा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर; उम्र 22 वर्ष।
बरामदगी का विवरण:
- 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा — अभियुक्त नीतीश सिंह सैंगर के कब्जे से।
- 36 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब (गैरप्रांत) — सभी अभियुक्तों के कब्जे से।
- एक अवैध तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस — अभियुक्त सौरभ के कब्जे से।
- एक अवैध चाकू — अभियुक्त अमन के कब्जे से।
- बिना नंबर प्लेट की बलेनो कार — तस्करी में प्रयुक्त वाहन।
कार्यवाही का विवरण:
थाना सूरजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डेल्टा-3, ओ ब्लॉक सर्विस रोड पर नाकाबंदी कर इन अभियुक्तों को पकड़ा। जांच के दौरान इनके कब्जे से गांजा, अवैध शराब और हथियार बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्तों ने नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध शराब की बिक्री में लिप्त होने की बात स्वीकार की है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण:
- मु0अ0सं0 165/2025 — धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट और 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना सूरजपुर पुलिस ने बताया कि अवैध नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आम जनता से अपील की गई है कि वे इस प्रकार की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।