31st March 2025

उत्तर प्रदेश

संयुक्त किसान मोर्चा की नोएडा प्राधिकरण के साथ हुई सकारात्मक वार्ता – सुनील प्रधान

रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा): संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के 14 किसान संगठनों के नेताओं की आज नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. की अध्यक्षता में हुई वार्ता सकारात्मक रही। बैठक में दो एसीईओ और अन्य ओएसडी भी उपस्थित थे। इस वार्ता के बाद 26 मार्च को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ और 27 मार्च को जिलाधिकारी के साथ विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा होगी। अंतिम चरण में 28 मार्च को प्रमुख सचिव उद्योग के साथ बैठक निर्धारित है।

SKM की ओर से जारी बयान में बताया गया कि वार्ता में किसानों की प्रमुख मांगों को लेकर सकारात्मक रुख देखने को मिला। 10% प्लॉट, 450 से 1000 मीटर आबादी विनियमावली में संशोधन और नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के लाभ तय करने जैसे मुद्दों पर शासन से सहयोग का भरोसा दिया गया। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम., एसीईओ संजय खत्री, महेंद्र प्रसाद और ओएसडी क्रांति शेखर ने कुछ मांगों को तुरंत पूरा करने और अन्य मांगों को जल्द बोर्ड में पास कराने का आश्वासन दिया।

प्रमुख मांगों में न्यायालय के आदेश अनुसार 5% के मूल प्लॉट और 5% की धनराशि का भुगतान, प्लॉट आवंटन के समय 10% राशि जमा करने की पूर्व नीति को पुनः लागू करना, भूलेख विभाग में लंबित 5% प्लॉटों की प्रक्रिया में तेजी, प्लानिंग विभाग में लंबित प्लॉटों का आवंटन, तथा 1976 से 1997 के बीच किसान कोटे में बचे हुए 2950 प्लॉटों का आवंटन और सामान्य मुआवजे पर चर्चा हुई। भूलेख विभाग में लंबित फाइलों को तेजी से अनुमोदित कर प्लानिंग विभाग में भेजने की बात भी हुई।

गांवों के विकास के लिए सीईओ और एसीईओ स्तर के अधिकारियों को गांव भ्रमण कर नोडल अधिकारी नियुक्त करने का भी प्रस्ताव रखा गया। रोजगार के मुद्दे पर सैमसंग और अन्य हजारों कंपनियों में स्थानीय युवाओं को 40% आरक्षण देने की मांग पर प्राधिकरण ने शिक्षित युवाओं की सूची बनाकर देने को कहा।

मोर्चा की 26 मार्च को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और 28 मार्च को प्रमुख सचिव उद्योग के साथ बैठक होगी। वार्ता में भाकियू टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू भानु, भाकियू अजगर, भाकियू एकता, किसान एकता महासंघ, जय जवान जय किसान मोर्चा समेत 14 किसान संगठनों के नेता शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close