नशे में वाहन चलाते ई-रिक्शा और ऑटो चालक, बिना परमिशन के सैकड़ों वाहन सड़कों पर, ट्रैफिक पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
रिपोर्ट : प्रदीप कुमार

नोएडा (प्रदीप कुमार ) :शहर की सड़कों पर सूखे नशे में वाहन चलाने वाले ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। बिना परमिशन के सैकड़ों ई-रिक्शा और ऑटो धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं, लेकिन पुलिस सीज करने की कार्रवाई करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। इसका नतीजा यह है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और जाम की समस्या विकराल होती जा रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शहर में यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की बड़ी संख्या में न तो परमिट हैं और न ही वे नियमों का पालन करते हैं। कई बार नशे की हालत में वाहन चलाते हुए ये चालक खुद की जान तो जोखिम में डालते ही हैं, साथ ही राहगीरों के लिए भी खतरा बन जाते हैं।
“यहां रोजाना कोई न कोई हादसा हो रहा है। बिना परमिट के सैकड़ों ई-रिक्शा और ऑटो सड़क पर चल रहे हैं, लेकिन पुलिस इन्हें सीज करने की कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे जाम की समस्या भी बढ़ रही है,” स्थानीय निवासियों ने नाराजगी जताई जिसमें सेक्टर -6,7,8,9,10,11,12,22,62,63 के सभी लोग रहे
ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस केवल चेकिंग अभियान का दिखावा करती है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होती। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बिना परमिट चलने वाले वाहनों को तुरंत सीज किया जाए और नशे में वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि दुर्घटनाओं और जाम की समस्या से राहत मिल सके।