कल गोंडा दौरे पर सीएम योगी, युवा उद्यमियों को मिलेगा बड़ा लाभ
Published by धर्मेंद्र शर्मा

गोंडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को गोंडा के दौरे पर आ रहे हैं। वह दोपहर 12:10 बजे बहराइच के मिहीपुरवा से गोंडा रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम सीधे गोंडा मेडिकल कॉलेज जाएंगे, जहां वे मुख्यमंत्री युवा योजना और युवा उद्यमियों के लिए स्टार्टअप प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
युवा उद्यमियों को मिलेगा आर्थिक सहयोग
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत देवीपाटन मंडल (गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर) के 1,282 लाभार्थियों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये का ऋण वितरित करेंगे।
इस योजना के तहत:
- लाभार्थियों को पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन मिलेगा।
- यह लोन चार साल के लिए दिया जाएगा।
- लाभार्थियों को एकमुश्त 10 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाएगा।
- यह योजना नए उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे सीएम
गोंडा मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में 25 मिनट का विश्राम करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभागार में देवीपाटन मंडल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।
इस बैठक में बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर के जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
भव्य तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। कलेक्ट्रेट परिसर, हेलीपैड, जिला पंचायत सभागार और मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
मुख्यमंत्री का यह दौरा युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।