18th March 2025

उत्तर प्रदेश

मुरादनगर : इफ्तार पार्टी में पहुंचे बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान

रिपोर्ट : हैदर खान

गाजियाबाद के मुरादनगर में रालोद नेता असलम खान की ओर से अपने ऑफिस पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश के लिए खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगी गई। वही बागपत रालोद सांसद डॉ राजकुमार सांगवान भी इस आयोजन में पहुंचे और सभी लोगों को माहे रमजान की बधाई व शुभकामनाएं दीं।

आपको बता दे कि रविवार को मुरादनगर में अमन गार्डन में रालोद नेता हाजी असलम खान के ऑफिस पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। वही प्रोग्राम के मुख्य अतिथि बागपत रालोद सांसद डॉ राजकुमार सांगवान आयोजन में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि माहे रमजान में शामिल मेरे सभी मुस्लिम भाईयो को मै मुबारकबाद देता हूँ। इसी तरह से सभी समुदाय के लोग गंगा जमुना तहज़ीब की हमेशा मिशाल कायम करते रहे। रालोद सांसद ने अपनी ओर से सभी मुस्लिम भाइयों को आने वाले ईद के त्योहार की मुबारकबाद दी और ईश्वर सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें। इसी मौके पर रालोद नेता हाजी असलम ख़ान ने कहा कि ये एक मिसाल है जो देश का कोई भी समुदाय हो हर पर्व सभी एक दूसरे के साथ मिल जुलकर मनाते हैं। बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान के आने से शहर के लोगों में काफी उत्साह रहा। इस दौरान अमरजीत सिंह बिड्डी प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ, जिला अध्यक्ष रालोद रामपाल सिंह,अजय प्रमुख,रणबीर सिंह दहिया, संजीव ढिंडार, डॉक्टर अबरार अल्वी व समाजसेवी यूनुस पहलवान आदि सैकड़ो लोगों ने साथ में रोजा इफ्तार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close