नोएडा के महादेव अपार्टमेंट सेक्टर 73 में नोएडा प्राधिकरण की सक्रियता रंग लाई, हुआ विकास कार्य
रिपोर्ट: नोएडा डेस्क

नोएडा (प्रदीप कुमार ): महादेव अपार्टमेंट, सेक्टर 73, नोएडा के निवासियों के लिए यह वास्तव में एक खुशी का मौका रहा। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा समय पर किए गए कार्यों ने सोसाइटी की सूरत बदल दी है। नालियों की सफाई, फुटपाथ की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना और हाई मास्क पोल लगाने जैसे विकास कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।
सोसाइटी के अध्यक्ष सतवीर यादव ने बताया कि प्राधिकरण की सक्रियता से निवासियों में उत्साह है और बचे हुए कार्यों के लिए भी आश्वासन मिला है। विशेष रूप से मंदिर के सामने लाइट की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा। बिजली विभाग द्वारा नई लाइट्स लगाकर सोसाइटी को पूरी तरह रोशन करना सराहनीय है।
कूड़ा प्रबंधन को लेकर भी अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई है। निवासियों हिमांशू चौधरी और डीएस नेगी ने कूड़ा गाड़ी के अनियमित आने की समस्या उठाई, जिस पर तुरंत संज्ञान लिया गया। इसके अलावा, समुदायिक केंद्र और फुटपाथ की मरम्मत जैसे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आर.के. शर्मा, बिजली विभाग के राजीव यादव, वर्क सर्किल 6 के वरिष्ठ प्रबंधक के.वी. सिंह और जे.ई. यशपाल सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
प्राधिकरण की इस पहल से न केवल निवासियों की दैनिक समस्याओं का समाधान हुआ है, बल्कि यह भरोसा भी बढ़ा है कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और तेजी बनी रहेगी।