
गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में समाजवादी पीडीए पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सपा नेताओ ने भाजपा सरकार पर कई मुद्दो को लेकर आरोप लगाए व सपा की नीतियों को लेकर मौजूदा लोगों को जागरूक किया गया।
आपको बता दे कि मंगलवार को सपा नेता फारूक चौधरी के निवास स्थान मौहल्ला नूरगंज मुरादनगर में समाजवादी पीडीए प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम को शुएब चौधरी सपा नगर अध्यक्ष मुरादनगर द्वारा रखा गया। इस दौरान मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी गाजियाबाद जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, फारूक चौधरी वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी, डॉ. अबरार अल्वी वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी, इरफान अमानत चौधरी जिला अध्यक्ष युथ ब्रिगेड, हाजी परवेज चौधरी जिलाउपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, विधानसभा अध्यक्ष आकाश अग्रवाल एवं समस्त जिला महानगर विधानसभा कार्यकारिणी शौकीन उर्फ लाला महासचिव मौजूद रहे। वही मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष फैसल हुुसैन नें लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा है। सरकार में सिर्फ आज पूंंजीपतियों का वर्चस्व है। इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने समाजवादी पीडीए अभियान का किया समर्थन किया।
इस दौरान युसुफ सैफी नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शाहरूख चौधरी, शादाब हैदरी, शोएब सैफी, जुनैद अब्बासी,फरीद चौधरी, दानिश चौधरी, रिजवान सैफी, सलमान चौधरी, आमिर चौधरी, अय्यूब इदरीसी, अकरम सलमानी व आरिफ सलमानी आदि मौजूद रहे।